खालिस्तानी आतंकियों ने पीएम मोदी सहित भारत के टॉप लीडर्स को मारने की दी धमकी

  • कनाडा में बैठे खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के सरगना पन्नू ने जारी किया वीडियो
  • भारत को कनाडा में अपना दूतावास बंद करने की भी दी धमकी
  • वैंकुवर के सरे स्थित गुरुद्वारे में भारत के खिलाफ हुआ है जनमत संग्रह

(फोटो : पन्नू)

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-20 समिट में शामिल होने आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से खालिस्तान का मसला उठाया था। इस पर ट्रूडो ने भी भरोसा दिया था कि वह अपने देश में अलगाववादी तत्वों पर लगाम कसेंगे। हालांकि कनाडा में ऐक्टिव खालिस्तानियों की हरकतें अब भी कम नहीं हुई हैं। 10 सितंबर को ही खालिस्तान के वैंकुवर के सरे स्थित एक गुरुद्वारे में भारत के खिलाफ जनमत संग्रह हुआ था। इसके बाद अब खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें उसने भारत को कनाडा में अपना दूतावास बंद करने की धमकी दी है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को जान से मारने तक की धमकी दे डाली है। पन्नू को एक वीडियो में कहते सुना जा रहा है, ‘यह मेसेज उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने हरदीप सिंह निज्जर को मरवा डाला। मोदी, जयशंकर, डोभाल और शाह, हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं।’ हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तानी उग्रवादी थी, जो इसी साल जून में कनाडा के सरे में ही शूटिंग के दौरान मारा गया था। उसकी मौत को लेकर खालिस्तानी आरोप लगाते रहे हैं कि यह भारत सरकार के इशारे पर हुआ था। कनाडा के गुरुद्वारे में जनमत संग्रह के नाम पर हुए आयोजन में 5 से 7 हजार लोग मौजूद थे।

पीएम मोदी ने जताई थी खालिस्तानी आतंकवाद पर आपत्ति

गौरतलब है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त लहजे में खालिस्तानी तत्वों को लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सहज और बेहतर रिश्तों के लिए यह जरूरी है कि इन लोगों पर लगाम कसी जाए। विदेश मंत्रालय ने बातचीत को लेकर बताया था, ‘पीएम मोदी ने कनाडा में भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर ऐतराज जताया। वे भारतीय राजनयिकों को धमकी देते हैं और भारत विरोधी हरकतें करते हैं। इसके अलावा वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को भी अकसर धमकी दते हैं। इस पर पीएम मोदी ने ऐक्शन लेने को कहा है।’इस पर ट्रूडो ने कहा था कि उनका देश हमेशा शांतिपूर्ण आंदोलन के हक को बनाए रखेगा। लेकिन इसके साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि इसके बहाने न नफरत न फैलाई जाए। ।
999
विमान हुआ ठीक, कनाडा रवाना हुए पीएम ट्रूडो
नई दिल्ली। जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आये कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को कनाडा वापस रवाना हो गये। जस्टिन ट्रूडो 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में हुई जी-20 समिट में शामिल हुए थे। बता दें, ट्रूडो को रविवार को ही कनाडा रवाना होना था, लेकिन ऐन मौके पर उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण उन्हें अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी। इसके बाद ट्रूडो को दो दिन तक दिल्ली में रुकना पड़ा। बता दें, कनाडाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को भारत से वापस ले जाने के लिए एक बैकअप विमान सीएफसी002 आ रहा है। लेकिन तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद वो अपने ही विमान से वापस लौट गये। कनाडा रवानगी से पहले उन्हें विदा करने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। विदाई देने के बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में मेरे सहयोगियों की ओर से, मैं जी20 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति के लिए कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो को धन्यवाद देने के लिए आज हवाई अड्डे पर था और उन्हें और उनके दल को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दी।
रविवार को ही होना था कनाडा रवाना
जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बीते शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे जस्टिन ट्रूडो सम्मेलन के बाद रविवार को ही स्वदेश रवाना होने वाले थे। लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं मिली. हालांकि इस बीच यह कहा जा रहा था कि ट्रूडो के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है, जिसके सोमवार रात 10 बजे के आसपास पहुंचने की संभावना है, हालांकि, विमान नहीं आया. इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था कि कनाडाई सशस्त्र बल प्रतिनिधिमंडल को घर लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है।
000

प्रातिक्रिया दे