उदयनिधि के फिर विवादित बोल, ‘जहरीला सांप है बीजेपी’

चेन्नई। सनातन धर्म को खत्म करने की बात कहने वाले तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बिगड़े बोल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सनातन पर अपनी टिप्पणी पर भाजपा की आलोचना का सामना करने के बाद तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि ने भाजपा को जहरीला सांप कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। रविवार को तमिलनाडु के नेवेली में डीएमके विधायक सभा राजेंद्रन के विवाह समारोह में उदयनिधि स्टालिन ने यह टिप्पणी की। उदयनिधि स्टालिन ने विपक्षी अन्नाद्रमुक पर भी कटाक्ष किया और इसे “सांपों को आश्रय देने वाला कचरा” करार दिया। उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी लोकसभा सांसद और डीएमके के उप महासचिव ए राजा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना सांप से करने के कुछ दिनों बाद आई है।

उदयनिधि ने अब क्या कहा

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा, “अगर कोई जहरीला सांप आपके घर में घुस जाए, तो उसे फेंक देना ही काफी नहीं होगा क्योंकि वह आपके घर के पास कूड़े में छिप सकता है। जब तक आप झाड़ियां साफ नहीं करेंगे, सांप आपके घर में लौटता रहेगा।” आगे कहा, “अब, अगर हम इसकी तुलना मौजूदा स्थिति से करें, तो मैं तमिलनाडु को अपना घर मानता हूं, जहरीले सांप बीजेपी और हमारे घर के पास का कूड़ा एआईएडीएमके। जब तक आप कूड़ा साफ नहीं करेंगे, आप नहीं रह पाएंगे।” जहरीले सांप को दूर भगाओ। भाजपा से छुटकारा पाने के लिए, आपको अन्नाद्रमुक को भी खत्म करना होगा।”

000

प्रातिक्रिया दे