बारिश से कई राज्यों में आफत! यूपी में 19 लोगों की मौत

-आईएमडी ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

लखनऊ। देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों पर आफत टूट पड़ी है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं जबकि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव देखा गया। यूपी में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 व्यक्तियों और 140 भेड़ों की मौत हो गई। बारिश के कारण उत्तराखंड में भी भूस्खलन हुआ है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों के लिए अगले कुछ दिनों में और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए सोमवार (11 सितंबर) को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 सितंबर को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। बारिश के इस मौसम में आप सभी लोगों से आग्रह है कि कच्चे और भारी जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। राज्य राहत आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 व्यक्तियों की मौत हुई है। कन्नौज जिले के ललकियापुर गांव में बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। भारी बारिश और डूबने से संबंधित घटनाओं में हरदोई में चार, देवरिया, कानपुर शहर, रामपुर, संभल और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

दिल्ली में हल्की बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और एक या दो जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। तटीय आंध्र प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि 11 सितंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। तेलंगाना के हैदराबाद में भी भारी बारिश हुई है।

000

प्रातिक्रिया दे