आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच का बैन लगाया गया है और उनकी पूरी मैच फीस भी काट ली गई है। कोच आमरे राजस्थान के खिलाफ मैच में अंपायर से भिड़ गए थे। आईपीएल आचार सहिंता के तहत इसे दूसरे लेवल का अपराध माना गया है और उन पर कार्रवाई की गई है। पंत पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। वहीं, शार्दुल पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान आमरे मैदान में जाकर अंपायर से बहस करने लगे थे, जबकि कप्तान पंत ने अपने बल्लेबाजों को वापस आने के लिए कह दिया था। वहीं शार्दुल ठाकुर भी अंपायर के फैसले से नाराज दिखे थे और कप्तान पंत का समर्थन कर रहे थे।
यह पूरा मामला मैच के आखिरी ओवर में हुआ था, जब मैकॉय की फुल टॉस गेंद बल्लेबाज के कमर से ऊपर थी, लेकिन अंपायर ने उसे नो गेंद नहीं दिया था। इस समय दिल्ली को जीत के लिए तीन गेंदों में 18 रन चाहिए थे, अगर अंपायर इसे नो गेंद करार देते तो दिल्ली के लिए मैच आसान हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अंपायर से भिड़ने पर दिल्ली के खिलाड़ियों पर कार्रवाई, सहायक कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच का बैन

