–जी-20 शिखर सम्मेलन, पूरी दुनिया मेहमान, प्रधानमंत्री मोदी मेजबान
-दिल्ली बना ‘ग्लोबल पावर हाउस’, 15 देशों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे पीएम मोदी
–अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया स्वागत
—
इंट्रो
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की राजधानी नई दिल्ली में तैयार है। 9-10 सितंबर को हो रहे शिखर वार्ता के लिए विभिन्न देशों के प्रमुख भारत पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत कई देशाें के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 15 देश के प्रमुखों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इनमें से 3 द्विपक्षीय वार्ता उनके आवास पर होंगी। शुक्रवार शाम मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ से मुलाकात की।
—
प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों में विश्व के नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार से रविवार के बीच जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को अपने आधिकारिक आवास पर अमेरिकी राष्ट्रपति और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह मॉरीशस के नेता के साथ भी बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को जी-20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री अपने कनाडाई समकक्ष के साथ भी बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि वह कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इधर, जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कन्वेंशन सेंटर स्थित भारत मंडपम में कई प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी जो भारत की तकनीकी शक्ति और नवाचार का प्रदर्शन करेंगी तथा आगंतुकों को कई अनूठे अनुभव प्रदान करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, ‘सांस्कृतिक गलियारा- जी20 डिजिटल संग्रहालय’ जी20 के सदस्य देशों तथा आमंत्रित देशों की साझा विरासत का प्रतिनिधित्व करेगा और इसका जश्न मनाएगा। सूत्रों ने बताया कि इसमें भाग लेने वाले सदस्य देशों और नौ आमंत्रित देशों की प्रतिष्ठित और उल्लेखनीय सांस्कृतिक वस्तुओं और विरासत को भी शामिल किया जाएगा।
भारत आने वाले 8वें राष्ट्रपति बाइडन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए 3 दिन के दौरे पर भारत आए हैं। यहां केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उन्हें रिसीव किया। बाइडेन इसके बाद भारत में अमेरिकी एम्बेसडर एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी से भी मिले। अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन ने बताया कि इस दौरान दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। इस दौरान छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर समझौता हो सकता है। बाइडेन भारत आने वाले अमेरिका के 8वें राष्ट्रपति हैं। खास बात ये है कि भारत की आजादी के शुरुआती 50 साल में केवल 3 अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आए थे। वहीं, पिछले 23 सालों में ये किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का छठा दौरा होगा। ड्वाइट आइजनहावर भारत का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे। दौरा ऐसे वक्त पर हुआ था जब भारत भयंकर सूखे से उबर रहा था और देश में महंगाई अपने चरम पर थी।
—
ब्रिटिश पीएम सुनक बोले-जय सियाराम
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक जी-20 समिट में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। वह शुक्रवार दोपहर को इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनकी अगवानी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने की। यही नहीं भारतीय मूल के ऋषि सुनक का अभिवादन भी उन्होंने जय सियाराम बोलकर किया है। इसके जवाब में ऋषि सुनक ने भी जय सियाराम दोहराया। बता दें कि जय सियाराम भारत में अभिवादन के तौर पर बोला जाता रहा है। ऋषि सुनक के स्वागत में एयरपोर्ट पर ही पारंपरिक नृत्य भी पेश किया गया। ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी साथ आई हैं। वह भी इस दौरान बेहद खास ड्रेस और भारतीय अंदाज में नजर आईं। उन्होंने शानदार लंबी स्कर्ट और वाइट कलर की शर्ट पहनी हुई थी। ऋषि सुनक और उनके परिवार का भारत से गहरा रिश्ता रहा है। ऋषि सुनक दूसरी पीढ़ी के भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। वहीं उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारतीय मूल की ही हैं। उनके पिता भारत के दिग्गज कारोबारी और आईटी कंपनी इन्फोसिस के मालिक नारायणमूर्ति हैं। ब्रिटिश पीएम के अभिवादन में जय सिया राम बोलना इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह मुरारी बापू की कथा में जय सियाराम का उद्घोष करते दिखे थे। यही नहीं उन्होंने कहा था कि बापू मैं आपकी कथा में ब्रिटिश पीएम के तौर पर नहीं बल्कि एक हिंदू के नाते आया हूं। उन्होंने कहा था कि मेरे लिए हिंदू धर्म में आस्था और आध्यात्मिकता निजी विषय हैं और इससे मुझे बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है। गौरतलब है कि आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आने वाले हैं और उनका पीएम मोदी से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
—
वैश्विक नेताओं के साथ मिलकर करेंगे काम
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि वह हममें से प्रत्येक पर प्रभाव डालने वाली कुछ चुनौतियों का समाधान करने के लिए वैश्विक नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे। सुनक ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचा हूं। मैं कुछ ऐसी चुनौतियों का समाधान करने के लिए वैश्विक नेताओं से मिल रहा हूं, जो हममें से प्रत्येक पर प्रभाव डालती हैं। केवल मिलकर ही हम इस कार्य को पूरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुनक का स्वागत किया और कहा कि वह एक सार्थक शिखर सम्मेलन की आशा कर रहे हैं। मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ऋषि सुनक का स्वागत है। एक सार्थक शिखर सम्मेलन की आशा है, जहां हम एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।
भारत-बांग्लादेश के बीच चलेगा रुपए-टका कार्ड
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद भी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी मां की भारत यात्रा के दौरान उनके साथ आई हैं। हसीना जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर दिल्ली में वर्चुअल रूप से आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ त्रिपुरा और बांग्लादेश को जोड़ने वाले रेल संपर्क और रामपाल ऊर्जा संयंत्र की दूसरी इकाई का भी उद्घाटन करेंगी। वह कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगी जिनमें से एक समझौते के तहत रुपए-टका कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी जिससे दोनों देशों के नागरिक एक-दूसरे के देश की यात्रा करते वक्त डॉलर के बजाय स्थानीय मुद्रा में भुगतान कर सकें। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, जी-20 वार्ता के दौरान साइमा वाजिद भी दिल्ली में रहेंगी।
00
पीएम आवास में मिले मोदी-बाइडेन, कई मुद्दों में हुई चर्चा
नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी नई दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बाइडेन सीधे प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। पीएम आवास पर पीएम मोदी और बाइडेन की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेता की जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे दिल्ली के भारत मंडपम में 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अगले 2 दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली में होने वाला जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया रास्ता तय करेगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिनों में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को जी-20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री अपने कनाडाई समकक्ष के साथ भी बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि वह कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
00

