संसद का विशेष सत्र तो मोदी और शाह की मीटिंग जैसा

-राजद सांसद मनोज झा ने कहा- संसदीय मंत्री तक को नहीं पता क्या होना है

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा बुलाए जा रहे संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्ष पहले से ही हमलावर रहा है। अब एक बार फिर आरजेडी सांसद मनोज सिन्हा ने विशेष सत्र को लेकर कर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह केवल दो लोगों – पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मीटिंग है, क्योंकि इसके बारे में इन दोनों लोगों के अलावा किसी को भी कुछ मालूम नहीं है। संसद के विशेष सत्र पर अपनी टिप्पणी करते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने एएनआई को दिए एक बयान में कहा, “यह कोई आम सत्र नहीं है, यह एक विशेष सत्र है। इससे पहले जब भी विशेष सत्र बुलाया जाता था तो लोगों को अंदाजा होता था कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया गया है। मगर इस बारे में दो लोगों के अलावा किसी को नहीं मालूम।” मनोज झा ने कहा, “ये नए भारत की नई पारदर्शिता है। अब सिर्फ दो लोग ही, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ही जानते हैं और किसी को नहीं पता कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया गया है।”

किसी को नहीं है खबर

मनोज झा ने एएनआई को दिए अपने बयान में संसद के विशेष सत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस सत्र में किस बात पर चर्चा होगी, इसे क्यों बुलाया जा रहा है इस बात की खबर संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल को भी इस विशेष सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में मालूम नहीं होगा।

कब से शुरू होगा संसद का विशेष सत्र

संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को पुराने भवन में शुरू होगा और बाद में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 सितंबर को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ये सत्र 18 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेगा। नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को किया था और विपक्ष ने विरोध करते हुए कहा था कि संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए।

0000

प्रातिक्रिया दे