—विवादास्पद बोले पर उदयनिधि और ए राजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
— भाजपा ने की आलोचना, कहा- यह ‘इंडिया’ के ‘गहरे हिंदूफोबिया’ को दर्शाती है
—
इंट्रो
देश में सनातन को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। उदयनिधि स्टालिन के बाद अब द्रमुक नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी और कोढ़ से कर दी। राजा के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ‘इंडिया’ के ‘मानसिक दिवालियेपन’ और ‘गहरे हिंदूफोबिया’ को दर्शाती है। इस बीच, उदयनिधि और राजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
—
एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे शीर्ष न्यायालय
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और डीएमके सांसद ए राजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को याचिका दायर की गई। याचिकाकर्ता विनीत जिंदल ने बताया कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने का बयान दिया, लेकिन फिर भी तमिलनाडु पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि मामले में दिल्ली पुलिस को भी शिकायत दी गई थी, लेकिन उसने भी एफआईआर दर्ज नहीं की। चूंकि, सुप्रीम कोर्ट पहले सभी राज्यों की पुलिस को नफरत फैलाने वाले बयानों पर कार्रवाई का निर्देश दे चुका है। इस कारण डीएमके नेता उदयनिधि पर मुकदमा दर्ज नहीं करके तमिलनाडु और दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की भी अवमानना की है। याचिका में उदयनिधि स्टालिन के अलावा ए राजा के भी बयान के बारे में बताया गया है. इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है।
—
योगी बोले-सनातन धर्म सत्य है
यूपी के सीएम योगी ने कहा कि सत्य एक है, लेकिन लोग अपनी मूर्खता से सूर्य पर थूकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें यह नहीं पता है वह थूक उन्हीं के ऊपर गिरेगा. रावण और हिरण्याकश्यप और कंस ने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी थी, लेकिन उनका सबकुछ मिट गया, कुछ नहीं बचा। पर ईश्वर बचा और आज भी है. सनातन धर्म सत्य है कभी नहीं मिट सकता है। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अच्छे प्रदेशों में है। यह ईश्वर की कृपा है। सनातन जब खड़ा हुआ तब अयोध्या में राम मंदिर और काशी में बढ़ा और बढ़ता रहेगा।
000

