सनातन पर बयान का सख्ती से दें जवाब, इंडिया बनाम भारत पर बोलने से बचें

पीएम मोदी ने बैठक में मंत्रियों को दी सलाह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के साथ हुई बैठक में मंत्रियों को दो बड़े संदेश दिए। पीएम मोदी ने एनडीए के मंत्रियों से कहा कि सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान का सही से (तथ्यों के साथ) जवाब दिया जाए। इसी के साथ मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वे इंडिया बनाम भारत के विवाद में बयानबाजी न करें। मतलब जिन्हें अधिकृत किया जाए केवल वही बोलें।

पीएम मोदी की इन टिप्पणियों से साफ हो गया कि सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान को बीजेपी बड़ा मुद्दा बनाने के मूड में है. बता दें कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना डेंगू से कर दी थी। मोदी ने जी-20 की बैठक को लेकर सभी मंत्रियों को दिल्ली में मौजूद रहने को कहा है। यही नहीं उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि जिनकी ड्यूटी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों, डेलीगेट के साथ लगी है वो उस देश की संस्कृति, रहन सहन, खान-पान की बुनियादी जानकारी पहले से कर लें।

इंडिया बनाम भारत व सनातन धर्म पर हंगामा जारी

सनातन धर्म पर मचे हंगामे के बीच इंडिया बनाम भारत की बहस भी चल रही है। दरअसल, जी-20 बैठक के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ से निमंत्रण पत्र जारी हुए थे। इसमें 9 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम के लिए जारी न्योते के ऊपर लिखा है- द प्रेसिडेंट ऑफ भारत। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से बहस छेड़ दी गई कि सरकार देश का आधिकारिक नाम इंडिया से बदलकर भारत कर देना चाहती है।

पीएम बोले- बसों में बैठकर वेन्यू तक जाएं

पीएम मोदी ने कहा कि 9 तारीख को आयोजित रात्रि भोज में हिस्सा लेने वाले मंत्री व मुख्यमंत्री अपनी गाड़ियों से संसद भवन परिसर पहुंचें और बसों में बैठकर वेन्यू तक जाएं। रात्रि भोज के लिए मंत्रियों और मुख्यमंत्री को संसद भवन परिसर में शाम 5:50 तक पहुंचना होगा और 6:30 बजे तक वेन्यू पहुंच जाना होगा।

उदयनिधि ने क्या कहा था?

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा था, ‘सनातन का बस विरोध नहीं किया जाना चाहिए, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. ये धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है। इस पर बीजेपी के साथ-साथ धर्म गुरुओं ने भी उदयनिधि को घेरा हुआ है।

0000000

प्रातिक्रिया दे