सीबीआई ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। सीबीआई ने 50 लाख रुपए के कथित रिश्वत मामले में गेल (इंडिया) लिमिटेड के एक कार्यकारी निदेशक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि गैस पाइपलाइन परियोजनाओं में कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए यह लेन-देन किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि गेल के कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) के.बी. सिंह के अलावा चार अन्य लोगों को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें वडोदरा की कंपनी ‘एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर’ के निदेशक सुरेंद्र कुमार भी शामिल है। आरोप है कि रिश्वत दो गेल पाइपलाइन परियोजनाओं (श्रीकाकुलम से अंगुल और विजयपुर से औरैया तक) में एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को रिश्वत लेने के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मामले के सिलसिले में दिल्ली, नोएडा और विशाखापत्तनम में कई स्थानों पर तलाशी जारी है।
–
अंगुल-विजयपुर प्रोजेक्ट
सूत्रों ने कथित तौर पर कहा कि ये आरोप लगाया गया है कि रिश्वत दो गेल पाइपलाइन प्रोजेक्ट श्रीकाकुलम से अंगुल और विजयपुर से औरैया को लेकर दी गई थी। उन्होंने कहा कि सीबीआई को रिश्वत के लेनदेन के बारे में इनपुट मिला था। इसके बाद उसने 4 सितंबर को एक ऑपरेशन शुरू किया और गिरफ्तारियां कीं।
–
सिंह के घर पर छापेमारी
गेल (इंडिया) लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह के नोएडा सेक्टर 72 स्थित आवास पर अभी भी छापेमारी जारी है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद सीबीआई की ओर से ये कार्रवाई की गई है। सीबीआई की टीम सिंह के मोबाइल, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स और बैंक खातों को खंगाल रही है। इसी मामले में सीबीआई की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
00000

