पहसूल से पिता ने अपने बेटे की फोड़ दी आंखें

घायल मासूम रायपुर रेफर

महासमुंद / पिथौरा। नशे की हालत में बाप ने अपने 5 वर्षीय मासूम बेटे के आंखों पर पहसुल से वार कर दिया। हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पिथौरा थाना क्षेत्र के ठाकुरदिया खुर्द की है।

जानकारी के मुताबिक पांच वर्षीय जय कुमार अपनी दादी और पिता गजानंद सिन्हा के साथ एक ही घर में रहते हैं। मासूम जयकुमार की मां दूसरे गांव में रहती है। जयकुमार की दादी ने बताया कि सोमवार घटना की रात को गजानंद सिन्हा शराब के नशे में था। रात को वह मोबाइल में किसी से बात किया और बेटे की आंख फोड़ने की धमकी दी और घर में रखे सब्जी काटने के पहसूल से जयकुमार की दोनों आंख फोड़ दी। घटना के बाद डॉयल 112 से संपर्क किया गया, जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से मासूम को सीएचसी पिथौरा लाया गया।

उपचार के लिए रायपुर रेफर

अस्पताल में मौजूद डॉ. अवनीश ने बताया कि रात का करीब 9 बजे गजानन की मां अपने पोते जय कुमार को लेकर आई। उसकी दोनों आंखें बाहर की ओर निकली दिख रही थीं। तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

सनकी किस्म का आरोपी

पिथौरा थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी सनकी किस्म का है। आरोपी की इसी आदत के कारण उसकी पत्नी साथ में नहीं रहती है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 326 के तहत जुर्म दर्ज कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। बच्चे का उपचार रायपुर के अस्पताल में चल रहा है।

000

प्रातिक्रिया दे