देसी शराब पीने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत

चार माह में गई आठ जानें

जांजगीर चांपा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाही बाना गांव मे देसी शराब पीने के बाद तीन युवकों की मौत हो गई, मृतकों में दो सगे भाई हैं, तीनों मृतक एक ही परिवार के है। खास बात यह है कि अभी 5 दिन पहले अमोदा में देसी शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हुई थी, तो इसके पहले मई माह में रोगदा में सेना के जवान सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 4 सितंबर की सुबह परसाही बाना निवासी संजय सांडे और उसके बड़े भाई संत कुमार सांडे के साथ जितेन्द्र सोनकर मछली मारने तालाब गए थे। मछली मारने के बाद तीनों ने वहां एक साथ बैठकर देशी शराब पी। बताया जाता है कि शराब पीने बाद तीनो की हालत बिगड़ने लगी, उनके पेट में दर्द होने लगा। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो वह मदद के लिए पहुंचे और परिजनों को इसकी सूचना दी, साथ ही तीनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया, जहाँ संत कुमार सांडे उम्र 47 वर्ष और संजय कुमार सांडे उम्र 41 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जितेंद्र कुमार उम्र 38 वर्ष की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया, लेकिन बिलासपुर अस्पताल पहुंचने से पहले ही जितेंद्र ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के मुताबिक तीनों ने गांव के ही एक कोचिया से देशी शराब खरीदी थी और मछली मारने तालाब गए तो वहीं तीनों ने एक साथ शराब पी। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। इधर शराब पीने से दो सगे भाइयों सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की घटना के बाद पुलिस के साथ प्रशासनिक अमला हरकत में आया। पुलिस अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा पहुंचे और पंचनामा के साथ आगे की कार्रवाई शुरू की गई। उल्लेखनीय है कि अभी 5 दिनों पूर्व 31 अगस्त को जांजगीर चांपा जिले के ही नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमोदा में देसी शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हुई थी। जबकि इसके 4 महीने पूर्व 15 मई को रोगदा गांव में देशी शराब पीने से सेवा के जवान सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह से देखा जाए तो 4 महीने के भीतर जिले में शराब पीने के बाद आठ लोगों की मौत हो चुकी है। बहरहाल पर परसाही बाना में देसी शराब पीने के बाद दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत के इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल कर रही है।

महिला मोर्चा ने खोला मोर्चा

परसाही बाना में देसी शराब पीने के बाद दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत के बाद आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा पहुंचे। कुछ ही देर में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रजनी साहू के साथ महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने इस घटना के लिए शासन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे गांव-गांव में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के साथ पीड़ित परिवार को नौकरी और 50- 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगी। उनका धरना प्रदर्शन बरसते पानी के बीच भी जारी रहा। बाद में एसडीएम, तहसीलदार के साथ नजदीकी थानों के टीआई और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी, वहीं आबकारी विभाग के अफसरों ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

00

प्रातिक्रिया दे