जनआशीर्वाद यात्रा में न्योता नहीं मिलने से उमा नाराज

-बोलीं- अगर सिंधिया ने सरकार बनाने में मदद की तो मैंने भी की

भोपाल। भाजपा की फायरब्रांड नेत्री, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भाजपा द्वारा निकाली जा रही जनआशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने से खासी नाराज हैं। उन्होंने सीएम शिवराज चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योदिरात्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उमा भारती ने कहा कि अगर सिंधिया ने भाजपा की सरकार बनाने में मदद की है तो मैंने भी 2003 में प्रदेश में पार्टी की सरकार बनाकर दी थी। उमा ने आगे कहा कि अगर यात्रा में उन्हें बुला भी लेते तो शायद ऐसा भी होता कि वो ना जातीं लेकिन बुला तो लेते कम से कम। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं जाना था जन आशीर्वाद यात्रा में, मुझे नहीं बनना है भीड़ का हिस्सा लेकिन कम से कम झूठे मुंह से ही आमंत्रण भेज देते। जब इतने सारे नेताओं के फोटो लगाए तो एक मेरा भी चिपका देते बगल में।”

वो मुझे सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए बुलाते हैं

नाराज भारती ने कहा, “वो मुझे सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए बुलाते हैं। 2017 में यूपी चुनाव में जो चेहरे दिखाए गए थे, उनमें एक चेहरा मेरा भी दिखाया गया था। मुझे सिर्फ पोस्टर गर्ल नहीं बनना है कि चेहरा दिखा दिए और वोट ले लिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में न्योता न मिलने के बाद भी वे राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रचार करेंगी।

000

प्रातिक्रिया दे