मासूम को बाइक चालक ने एक किमी घसीटा, बच्चे की मौत

दर्दनाक

0 डॉक्टरों के हड़ताल में होने के कारण ओडिशा धरमगढ़ में इलाज के लिए ले गए

मैनपुर। गरियाबंद जिले के अमलीपदर में एक बाइक चालक ढाई साल के मासूम बच्चे के लेगगार्ड में फंसने के बाद लगभग एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया। लोगों के काफी आवाज देने के बाद भी नहीं रुका। लहूलुहान होकर बच्चे के गिरने के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। यहां डाक्टरों की हड़ताल होने के कारण इलाज नहीं हो पाया और बच्चा तड़पता रहा। परिजन बच्चे को पड़ाेसी राज्य ओडिशा के धरमगढ़ इलाज के लिए लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जानकारी के अनुसार मामला आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के थाना अमलीपदर का है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ग्राम अमलीपदर कुरलापारा का ढाई साल का रियांश साहू अपने परिवार वालों के साथ सोमवार को सड़क पर खड़ा था, तभी एक तेज रफ्तार बाइक आई और उसके लेग गार्ड में रियांश फंस गया। चालक बाइक को तेज रफ्तार से चलता रहा, लोग उसको रुकने के लिए आवाज लगाते रहे, पर वह नहीं रुका। मोटर सायकल में फंसा मासूम लगभग एक किलोमीटर तक घसीटते रहा, उसके बाद लहूलुहान होकर बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। लोग तत्काल बच्चे को अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में इन दिनों डॉक्टरों की हडताल के चलते तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाई। इस दौरान बच्चे के शरीर से खून बहता रहा और वह तड़पता रहा। परिजन बच्चे को ओडिशा धरमगढ़ इलाज के लिए ले गए, जहां मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया।

बॉक्स..

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। घटना की शिकायत मासूम के परिजनों ने थाने में की। पुलिस ने आरोपी अमरजीत को गिरफ्तार कर, बाइक को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है। स्थानीय थाने में रिपोर्ट आने के बाद 304 ए की धारा भी जोड़ी जाएगी।

वर्सन

लोग चिल्लाते रहे, पर चालक नहीं रुका

अमलीपदर थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए युवक मासूम बच्चे को एक किलोमीटर तक घसीटता रहा। लोग चिल्ला-चिल्लाकर युवक को बच्चे के फंसे होने के बारे में बताते रहे, पर वह नहीं रुका। उन्होंने बताया कि बच्चा ग्राम अमलीपदर कुरलापारा निवासी रियांश साहू उम्र ढाई वर्ष का है। घटना 28 अगस्त की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

000

प्रातिक्रिया दे