भूपेश को चौंकाया बेलतरा में 99 दावेदारों की लिस्ट ने

सीएम भूपेश बोले- 99वें व्यक्ति को भी मिल सकती है टिकट, मिलकर जिताना है

  • मुख्यमंत्री ने कहा- दावेदारी करने वाले सभी को जनता हूं, अगर गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई होगी
  • शिविर में भाजपा के साथ ही ईडी और आईटी को भी आड़े हाथों लिया और जमकर हमला बोला

बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा में कुल 98 उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चौंक गए। पहले तो सभी दावेदारों को प्रणाम कर चुटकी ली और फिर कहा कि टिकट तो किसी 99 वें व्यक्ति को भी मिल सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्याशी तो कोई एक ही होगा और टिकट किसी एक को ही मिलेगी लेकिन जिताना भी उसी को है। सभी को मिलकर काम करना है। सीएम ने चेतावनी भी दी कि अगर किसी ने गड़बड़ी की तो मैं सभी को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं और पार्टी नियमों के हिसाब से कार्रवाई भी होगी। कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए सीएम ने कहा कि इस बार 75 पार का आकंड़ा छूना है। संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ ही ईडी और आईटी को भी आड़े हाथों लिया और जमकर हमला बोला।

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बहतराई स्टेडियम में कांग्रेस का संकल्प शि‌विर मंगलवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी उपस्थित थे। पीसीसी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए कहा कि यदि बेलतरा नहीं जीते तो साफ है कि हमारी कमजोरी है। कार्यकर्ता नाराज हैं या आपने ठीक से काम नहीं किया। बेलतरा से कांग्रेस की जीत होनी ही चाहिए।

योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जाएं- बैज

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि संकल्प शिविर का मकसद है कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता इस शिविर के माध्यम से कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाए और संकल्प लेकर जाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पुनः बनानी है और गांव, गरीब लोगों की सेवा करनी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान सिर्फ विकास की बात और काम हुए हैं। इससे पहले भाजपा के 15 साल की सरकार में सिर्फ और सिर्फ झूठ और फरेब की राजनीति चली है।


छग की संपदा लूटना चाहती है भाजपा

संकल्प शिविर में सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक तरफ लुटेरों की सरकार है जो छत्तीसगढ़ की संपदा लूटना चाहते हैं और दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार है जो गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला सब की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी, आईटी की टीम गली-गली घूम रही है। इससे डरना नहीं है। छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संपदा को बचाने के लिए लड़ना है।

0000

प्रातिक्रिया दे