आईएस खुरासान मॉड्यूल के जरिए रच रहा भारत विरोधी साजिश

  • भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट

-अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर कट्टरपंथियों का नया समूह तैयार

नई दिल्ली। आईएसआईएस स्थानीय आतंकी मॉड्यूल स्थापित करके पूरे भारत में अपना पैर फैलाने की कोशिश कर रहा है। एनआईए आतंकी मॉड्यूल को नष्ट करने और आईएसआईएस के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए व्यापक जांच कर रही है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार फिर से आईएसकेपी (आईएस खुरासान) मॉड्यूल को भारत में सक्रिय करने की लगातार साजिश रची जा रही है। खुरसान मॉडल के तहत लोकल लोगों का इस्तेमाल किया जाता है। जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर कट्टरपंथियों का नया समूह तैयार किया गया है। साथ ही ऑनलाइन तरीके से भारतीय युवाओं से संपर्क साधा जा रहा है। अलग-अलग इलाकों में ब्रेन वाश करके युवाओं को आतंक की राह में धकेलने की कोशिश चल रही है। युवा डॉक्टर-इंजीनियर इनके निशाने पर हैं।

इन राज्यों में सक्रिय हैं युवा

एनआईए की जांच में महाराष्ट्र, पुणे और केरल में इस मॉड्यूल के सक्रिय होने की जानकारी सामने आई है। एजेंसियों को पता चला है कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से इंक्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्लीकेशन के जरिए संवाद स्थापित हो रहा है। भारतीय एजेंसियों को शक है कि आईएसकेपी को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी साथ दे रही है।

साजिश का केन्द्र बिंदु

पिछले कुछ महीनों में आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित गिरफ्तार लोगों की पूछताछ में देशविरोधी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। सूत्रों ने बताया कि इस साजिश का केन्द्र बिंदु अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा है, जहां से आईएसआईएस का नया मॉड्यूल पनप रहा है। इस मॉड्यूल ने भारत में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और यूपी के युवाओं को अपना निशाना बनाया है।

एनआईए का चक्रव्यूह

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठन के बाद आईएसआईएस खुरासान विचारधारा से प्रभावित ये मॉड्यूल ज्यादा सक्रिय हुआ है। ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन का सिलसिला भी बढ़ा है। एनआईए ऑपरेशन चक्रव्यूह के जरिए इनकी साजिश को विफल करने में जुटी है। सूत्रों ने कहा, पिछले 6 महीनों में आईएसआईएस विचारधारा से प्रभावित दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। दोनों की पहचान फैजान अंसारी (अलीगढ़) डॉक्टर अदनानाली (पुणे) के रूप में हुई है।

आधा दर्जन गिरफ्तार

इसके अलावा, महाराष्ट्र में आईएसआईएस मॉड्यूल से प्रभावित आधा दर्जन लोग गिरफ्तार हुए हैं। इन लोगों से पूछताछ के आधार पर आईएसआईएस की साजिश का खुलासा हुआ। भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश भी लगातार जारी है। आईएसआई की सांठगांठ से कई स्तरों पर कश्मीर से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में साजिश का जाल बिछाया जा रहा है। एनआईए ने पुख्ता सूचनाओं के आधार पर अपनी जांच का दायरा व्यापक किया है।
999
कोलकाता से पाकिस्तानी जासूस हुआ गिरफ्तार

कोलकाता। कोलकाता से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया। कोलकाता पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोपी बिहार का रहने वाला है। कोलकाता पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हावड़ा जिले में उसके घर से शुक्रवार को पकड़ा। अधिकारी ने कहा कि उसे देश की सुरक्षा के लिए घातक गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल पाया गया। आरोपी को कई घंटों की पूछताछ के बाद शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा कि उसके मोबाइल फोन से तस्वीरें, वीडियो और ऑनलाइन चैट जैसी खुफिया जानकारी मिली। यह जानकारी उसने पाकिस्तान के एक संदिग्ध खुफिया एजेंट को भेजी थी। कोलकाता में एक कुरियर सेवा कंपनी में काम करने वाला आरोपी पहले दिल्ली में रहता था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज शहर की एक अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। कोलकाता पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम भक्तबंशी झा है। उसे पाकिस्तान के एक हैंडलर ने हनीट्रैप में फंसाया था और तब से वह संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी एजेंसियों को भेज रहा था। पाकिस्तान की एक महिला के साथ संपर्क में आने के बाद आरोपी ने दिल्ली में सेना की छावनी की भी कई जानकारियां भेजी थीं। उसने ओटीपी के जरिए आरुषि के सिम कार्ड भी मैनेज किए थे।

000

प्रातिक्रिया दे