-भिलाई नगर थाना क्षेत्र की घटना
- 60 लाख रुपए चोरी होने का संदेह (फोटो भिलाई 27-17)
- पुलिस ने बनाई है टीम खोजबीन शुरु
भिलाई। शनिवार-रविवार दरम्यानी रात शहर के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए कैस लेकर चोर फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक बैंक प्रबंधन पुलिस थाने शिकायत करने नहीं पहुचा था। मिली जानकारी के मुताबिक हुडको वार्ड 70 स्थित रामनगर चौक और मिलन चौक के एसबीआई एटीएम में अज्ञात चोर ने गैस कटर से काटकर लाखों रुपए पार कर दिया। घटना में एक नाकाबपोश और दो अन्य युवकों का फुटेज पुलिस को मिला है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि अवकाश होने के कारण दोनों एटीएम में 40-50 लाख रुपए रखा गया होगा। एटीएम के सामने एक मकान में सीसी कैमरा लगा हुआ है, जिसमें घटना में शामिल युवकों का फुटेज भी मिला है। एटीएम में धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस और फायरब्रिगेड को दिया। रात को करीब 1.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई। एटीएम चेक करने पर पुलिस भी सोच में पड़ गई। मशीन को काट कर चोर अपने साथ रुपए लेकर फरार हो गए। घटना के समय एसबीआई के दोनों एटीएम में गार्ड की तैनाती नहीं थी। इस कारण अज्ञात चोर घटना को अंजाम बड़े आसानी से दिया होगा। वहीं भिलाई नगर पुलिस की माने तो एसबीआई प्रबंधन को एटीएम में गार्ड रखने कहा गया था।
–
एसबीआई की बड़ी लापरवाही
भिलाई-दुर्ग में एसबीआई के तीन दर्जन से भी अधिक एटीएम यहां पर है। कुछ ही एटीएम में गार्ड अपनी ड्यूटी देते दिखाई देता है, मगर अधिकांश एटीएम गार्ड तक की सुविधा नहीं होती है। बैंक प्रबंधन एटीएम में जिसे सुरक्षा गार्ड तैनात का ठेका देता है। वह कंपनी कर्मियों को समय पर वेतन तक नहीं देने के कारण हर कोई एसबीआई के एटीएम में काम छोड़ चले जाते है। इस पूरे मामले में एसबीआई प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
–
सामानों में लगा दी आग
घटना को अंजाम देने वालों ने एटीएम को काटकर सारे सामने में आग लगा दिया। जिससे उनके सारे सबूत जलकर राख हो गए। एटीएम के एसी, सीसी कैमरा समेत अन्य सामान जल गए हैं। ऐसे में मामले का खुलासा होने में वक्त लग सकता है।
–
वर्जन
–
शिकायत करने नहीं पहुंचे कोई
एटीएम को काटकर रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना की शिकायत करने बैंक प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई नहीं आया है। कितने रुपए एटीएम में थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। आरोपियों को पकड़ने टीम भी बनाई गई है।
–विश्व दीपक त्रिपाठी, सीएसपी भिलाई नगर
0000

