- भारत जोड़ो यात्रा के तहत लद्दाख के दौरे पर हैं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष
-लोकल मार्केट में गांधी के पहुंचते ही युवाओं का उमड़ा हुजूम
-बाइक से यात्रा कर रहे हैं वायनाड सांसद इन दिनों
(फोटो : सेना1,2)
लद्दाख। लद्दाख के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार रात को लेह मार्केट में आर्मी के रिटायर्ड अफसरों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने रिटायर्ड अफसरों संग तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। मार्केट में लोगों की भारी भीड़ भी इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाती दिखी। इस दौरान राहुल ने मार्केट में खरीदारी भी की जिसका वीडियो आया है। राहुल को भीड़ से घिरे हुए देखा जा सकता है। लेह मार्केट पहुंचते ही युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान राहुल की सुरक्षा का घेरा पार कर एक बच्चा उनके ऑटोग्राफ लेने पहुंचा। राहुल ने इस बच्चे के साथ फोटो भी खिंचाई। पैंगोंग त्सो लेक से बाइक चलाकर सोमवार को राहुल गांधी खारदुंग ला पहुंचे थे जहां वो स्थानीय निवासियों संग बातचीत करते और तस्वीरें खिंचाते नजर आए।
केंद्र सरकार के चीन वाले बयान को लेकर उठाए सवाल
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने क्षेत्र में सेना के दिग्गजों से भी बातचीत की। सेना के दिग्गजों के साथ बातचीत के कुछ दिनों बाद कांग्रेस नेता ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उसका दावा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने एक इंच भी भारतीय जमीन नहीं ली है। कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि स्थानीय लोगों का भी तर्क है कि भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की और कब्जा कर लिया, यह चिंता का विषय है।
बॉडीगार्ड्स के बीच से निकलकर आया बच्चा
राहुल के लेह मार्केट पहुंचते ही युवाओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। भीड़ से एक बच्चा उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए सुरक्षा घेरा पार कर पहुंच गया। उन्होंने बच्चे को ऑटो ग्राफ दिया और साथ में फोटो खिंचवाई।
राहुल गांधी ने लद्दाख में 264 किमी बाइक चलाई
सोमवार को राहुल पैंगोंग त्सो लेक से बाइक राइड कर 264 किलोमीटर दूर खारदुंग ला पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। राहुल दो दिन (17-18 अगस्त) के दौरे पर लद्दाख गए थे, लेकिन 18 अगस्त को उनका दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया। शनिवार (19 अगस्त) को राहुल ने लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक तक बाइक राइडिंग की थी। वहीं, रविवार (20 अगस्त) को उन्होंने पैंगोंग त्सो लेक के किनारे अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। राहुल 25 अगस्त को होने वाली 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद-कारगिल चुनाव की बैठक में भी शामिल होंगे।
99
हर भारतीय के दिल में बसा है ‘भारत जोड़ो’: राहुल
(फोटो : राहुल)
राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं। कुछ दिनों पहले राहुल ने वहां मोटरसाइकिल रैली निकली थी। जिसपर लोगो का काफी उत्साह देखने को मिला। हाल ही राहुल ने एक ट्वीट शेयर किया है उन्होंने लिखा कि ‘भारत जोड़ो’ हर भारतीय के दिल और दिमाग में गहराई से बसा हुआ है।लेह की सड़कों पर गूंजता ‘भारत माता की जय’ का घोष इस एकता का एक मजबूत उदाहरण है। स्नेह और सौहार्द से भरी इस आवाज को कोई ताकत दबा नहीं सकती। इसके ने एक तस्वीरें भी सांझा की है।
000

