21 भारतीय छात्रों को अमेरिका ने भेजा वापस, मचा बवाल

  • विरोध करने पर गंभीर कानूनी कार्रवाई की भी दी चेतावनी

नई दिल्ली। अमेरिका में एक ही दिन में 21 भारतीय छात्रों को वापस भेजा है। कोई कारण बताए बगैर वापस भेजे गए छात्रों ने बताया कि अधिकारियों ने उनके मोबाइल फोन और व्हाट्सएप चैट भी चेक किए थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी वजह वीजा और दस्तावेज में गड़बड़ी बताई गई है। ये छात्र आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से हैं। इन छात्रों ने दावा किया है कि उनके सभी दस्तावेज पूरे थे और ये कॉलेज में दाखिला मिलने के बाद अमेरिका जा रहे थे। ये घटना 12 से 16 अगस्त के बीच की है।

हिरासत में भी रखा

रिपोर्ट के मुताबिक, अटलांटा, शिकागो व सान फ्रांसिस्को के एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने छात्रों के दस्तावेज की जांच की। उन्हें कुछ देर के लिए हिरासत में भी लिया गया और फिर वापस जाने के लिए कह दिया। हालांकि वापसी की कोई वजह नहीं बताई गई। रिपोर्ट के अनुसार, आव्रजन अधिकारियों ने छात्रों को विरोध करने पर गंभीर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। जिन छात्रों को वापस भेजा गया, उनमें से ज्यादातर पढ़ाई के लिए मिसूरी और साउथ डकोटा की यूनिवर्सिटी में जाने वाले थे।

000

प्रातिक्रिया दे