- जी20 : पीएम मोदी ने जी-20 देशों से नवाचार खोलने का किया आग्रह
(फोटो : पीटीआई)
नई दिल्ली। गुजरात के गांधीनगर में शुक्रवार को जी-20 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि स्वास्थ्य जीवन का आधार है। कोविड-19 महामारी ने हमें याद दिलाया है कि स्वास्थ्य हमारे निर्णयों के केंद्र में होना चाहिए। इसने हमें सहयोग का मूल्य समझाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 देशों से प्रौद्योगिकी की समान उपलब्धता की सुविधा देने का आग्रह किया और उनसे जनता की भलाई के लिए नवाचार खोलने की भी अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि हमें अगली स्वास्थ्य आपात स्थिति को रोकने, तैयारी करने और प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहना चाहिए। यह आज की परस्पर जुड़ी दुनिया में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। भारत में हम एक समावेशी और समग्र दृष्टिकोण का पालन कर रहे हैं, हम स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं, चिकित्सा की पारंपरिक प्रणाली को बढ़ावा दे रहे हैं और सभी को सस्ती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का वैश्विक उत्सव समग्र स्वास्थ्य की सार्वभौमिक इच्छा का एक प्रमाण है।
नवाचार उपयोगी साधन
पीएम मोदी ने कहा, डिजिटल समाधान और नवाचार हमारे प्रयासों को न्यायसंगत और समावेशी बनाने के उपयोगी साधन हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, वैश्विक स्वास्थ्य के लिए वैश्विक पहल विभिन्न डिजिटल स्वास्थ्य पहलों को एक आम मंच पर लाएगी। आइए अपने नवाचारों को जनता की भलाई के लिए खोलें। आइए हम फंडिंग के दोहराव से बचें। उन्होंने कहा, आइए हम प्रौद्योगिकी की समान उपलब्धता की सुविधा प्रदान करें। यह पहल वैश्विक दक्षिण के देशों को स्वास्थ्य सेवा वितरण में अंतर को कम करने में मदद करेगी। यह हमें सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) प्राप्त करने के हमारे लक्ष्य के एक कदम करीब ले जाएगी। उन्होंने जी20 सदस्यों को बताया कि भारत लोगों की साझेदारी की मदद से वैश्विक समय सीमा से पहले ही तपेदिक (टीबी) को खत्म कर देगा। पीएम मोदी ने कहा, हमने देश के लोगों से टीबी उन्मूलन के लिए नि-क्षय मित्र या टीबी उन्मूलन के लिए मित्र बनने का आह्वान किया है। इसके अंतर्गत लगभग 10 लाख रोगियों को नागरिकों द्वारा अपनाया गया है। अब हम 2030 के वैश्विक लक्ष्य से काफी पहले टीबी उन्मूलन हासिल करने की राह पर हैं।
0000000000

