सीबीआई ने लालू यादव की जमानत को दी चुनौती

नई दिल्ली। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चारा घोटाले में लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट सीबीआई की याचिका पर 25 अगस्त को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सीबीआई ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाले दुमका, चाईबासा, डोरंडा, देवघर कोषागार से संबंधित चार मामलों में दी गई जमानत का विरोध किया है। लालू यादव पर चारा घोटाले से जुड़े 5 मामले हैं। पांचों मामलों में लालू यादव दोषी साबित हो चुके हैं। सीबीआई चाहती है कि लालू यादव की जमानत रद्द हो।

00000000000000

प्रातिक्रिया दे