कुत्ताें की लड़ाई पर विवाद, फायरिंग में दो मृत, 6 गंभीर


इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कुत्तों की लड़ाई को लेकर देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। यहां बैंक के सुरक्षा गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। मृतक आपस में जीजा-साले थे। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि रात को गार्ड राजपाल कुत्ता घुमा रहा था। इसी दौरान एक अन्य कुत्ता आ गया। दोनों कुत्ते लड़ने लगे तो पड़ोसी राहुल के परिवार ने बाहर आकर विरोध किया। विवाद इतना बढ़ गया कि गार्ड घर गया और बंदूक लाकर अंधाधुंध फारिंग करने लगा। पुलिस ने आरोपी को मय हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है।

000

प्रातिक्रिया दे