फोटो सेंट्रल के पेज 4 फोल्डर में ब्रिटनी नाम से
लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर चर्चा में है। ब्रिटनी ने अपने पति सैम असगरी से रिश्ता तोड़ लिया है। दिलचस्प बात है कि ब्रिटनी ने महज 14 महीने पहले ही सैम असगरी से शादी की थी और बेहद थोड़े ही समय में दोनों में नौबत तलाक तक भी आन पहुंची। इतना ही नहीं, ब्रिटनी के पति की तरफ से असाधारण जानकारी सार्वजनिक कर देने की धमकी भी दी जा रही है। बता दें कि 41 साल की अमेरिकन सिंगर और डांसर ब्रिटनी स्पीयर्स ने 5 साल की डेटिंग के बाद जून 2022 में सैम असगरी के साथ तीसरी शादी की थी। अब यह रिश्ता लगभग एक साल में ही टूट गया। हालांकि लगभग 5 महीने पहले मार्च में ही दोनों के बीच दूरिया बढ़ना शुरू हो गई थी, लेकिन अब एक तस्वीर ने इन दोनों की दूरियों को सार्वजनिक रूप दे दिया। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थी कि सैम का किसी और और के साथ मिलना-जुलना चल रहा है, जिसके चलते उनकी अपनी पत्नी ब्रिटनी के साथ दूरिया बढ़ने लग गई हैं। जहां तक वजह की बात है, कहा जा रहा है कि चीटिंग के आरोप लगाने के बाद स्पीयर्स अब पति से अलग हो गई। हालांकि ब्रिटनी ने अभी तक तलाक की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
आम्रपाली की फिर शादी की चर्चा?
फोटो सेंट्रल के पेज 4 फोल्डर में आम्रपाली दुबे नाम से
मुंबई। भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की शादी की अफवाह एक बार फिर उड़ी है। इसकी वजह ‘निरहुआ हिंदुस्तान 4’ है। आम्रपाली फिलहाल एक्टर दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’की आगामी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अक्सर आम्रपाली का नाम निरहुआ के साथ जुड़ता है और कुछ लोग तो निरहुआ और आम्रपाली को पति-पत्नी के रूप में जानते हैं। आम जनता और फैंस में भी यही गलतफहमी है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में आने से एक बार फिर यही गलतफहमी लोगों को रही है। आम्रपाली को लेकर अक्सर लोग चर्चा करते हैं कि उनकी शादी हो चुकी है और उनके पति निरहुआ है, लेकिन यह सच नहीं है। दरअसल, आम्रपाली अविवाहित हैं। वह इसको लेकर कई बार मीडिया के सामने स्पष्टीकरण भी दे चुकी हैं। कुलमिलाकर उनकी शादी नहीं हुई है। भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वालीं आम्रपाली दुबे की शादी को लेकर भ्रम इसलिए होता है, क्योंकि उन्होंने निरहुआ के साथ कई सफल फिल्में की हैं। इन फिल्मों में आम्रपाली हमेशा ही निरहुआ की पत्नी की भूमिका निभाती रही हैं। ऐसे में लोगों को यह भ्रम हो गया है कि निरहुआ और आम्रपाली पति-पत्नी हैं। दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली, निरहुआ हिंदुस्तानी 4 में नजर आने वाली हैं। खुद कई बार आम्रपाली मीडिया के सामने कह चुकी हैं कि जब वह शादी करेंगी तो सबको बता देंगीं।
000

