नागपुर। इंडिगो के एक पायलट की गुरुवार सुबह पुणे के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले नागपुर बोर्डिंग गेट पर गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पायलट अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बताया कि इंडिगो के पायलट ने बुधवार को सुबह 3 बजे से 7 बजे के बीच तिरुवनंतपुरम से पुणे होते हुए नागपुर तक दो सेक्टरों में उड़ान भरी थी। पायलट को 27 घंटे का आराम मिला था। गुरुवार सुबह पायलट को चार सेक्टरों में उड़ान भरनी थी, लेकिन इससे पहले बोर्डिंग गेट पर दोपहर 1 बजे वह बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई है। भारत में दो दिन के अंदर 2 पायलटों की दुखद मौत हो गई है। नागपुर से पहले कतर एयरवेज के एक पायलट को बुधवार को फ्लाइट में ही हार्ट अटैक आया था। 51 साल के पायलट की कतर एयरवेज में अचानक से मौत हो गई। 17 सालों तक स्पाइजेट में काम करने के बाद पिछले ही साल पायलट ने कतर एयरवेज को ज्वाइन किया था।
000

