—छत्तीसगढ़ की जनता के विश्वास पर खरी उतरी भूपेश सरकार इसीलिए भरोसे का सम्मेलन
— केंद्र पर साधा निशाना, कहा- मणिपुर जल रहा और पीएम कुछ नहीं बोल रहे
–
इंट्रो
जांजगीर में कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने केंद्र और पीएम पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में हमने जो शिक्षा की बुनियाद रखी, उसी बुनियाद पर चलकर मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। खड़गे ने मणिपुर और संसद की कार्यवाही का जिक्र किया और कहा कि मणिपुर जल रहा है, 5 हजार घर को आग लगाई गई। हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री इस पर कुछ बोलें, लेकिन वे मौन नहीं तोड़ रहे। सम्मेलन में सीएम भूपेश ने प्रदेश सरकार के कामकाज गिनाए।
–
हरिभूमि न्यूज़/ जांजगीर चांपा।
आजादी के बाद से कांग्रेस ने एम्स बनाया, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली। बड़े बड़े कारखाने, टेक्सटाइल यूनिट बनाए, औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया। देश को आगे बढ़ाने का काम किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पब्लिक सेक्टर को मजबूती देने का काम किया। किंतु आज स्थिति बदल रही है। सार्वजनिक उपक्रम बेचे जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही। वे रविवार 13 अगस्त को जांजगीर के पुलिस मैदान में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे।
श्री खड़गे ने कहा कि भरोसा का सम्मेलन इसलिए हो रहा है, क्योंकि जो भरोसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने आपको दिया है, उसे पूरा किया। उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में हमने जो शिक्षा की बुनियाद रखी, उसी बुनियाद पर चलकर मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट की नींव हमारी सरकार ने रखी। हमारी सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाकर गरीब एवं आम जनता को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराया। यह भरोसे का सम्मेलन इसलिए हो रहा है, क्योंकि आपके मुख्यमंत्री और उनके नेतृत्व की सरकार ने आपसे जो वादा किया था उसे पूरा किया है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने और यहां के 11 लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनकर भेजने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने जांजगीर अंचल के सेनानियों और यहां की विभूतियों के बारे में अवगत कराया। सभा को उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए जिले में संचालित शासन की योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी। आभार प्रदर्शन प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया सहित छत्तीसगढ़ शासन के सभी मंत्री, संसदीय सचिव निगम मंडल के अध्यक्ष सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
–
हर वर्ग के लिए कार्य कर रही राज्य सरकार : भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपना वादा निभाया है। सरकार की न्याय योजना हर वर्ग को सीधे लाभान्वित कर रही है। 5 साल पूर्व किसानों की हालत खराब थी। भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी का बोलबाला था। हमने किसानों की स्थिति को मजबूत बनाया। बिना किसी बिचौलियों के किसानों के खाते में पैसा सीधे अंतरित किया जा रहा है। इस साल राज्य सरकार ने 107 लाख मीट्रिक टन धान किसानों से खरीदा है। किसानों से कर्जा माफी का वादा किया था और उस वादे को निभाया है। पूर्व सरकार में बेरोजगारी भत्ता केवल 300 रूपये मिलता था, इस सरकार ने 1 लाख 22 हजार बेरोजगारो को 112 करोड़ रुपए दिए। 42 लाख परिवारों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार ने आम जनता को अधिकार संपन्न बनाने का कार्य किया। सांस्कृतिक क्षेत्र में भी हमारी सरकार ने देवगुड़ी योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ आदि योजनाओं के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जांजगीर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम प्रथम सांसद मिनी माता के नाम पर रखने की घोषणा की। इसके पूर्व जिला मुख्यालय जांजगीर में नवनिर्मित स्विमिंग पूल और ऑडिटोरियम का लोकार्पण तथा कलेक्टर व एसपी कार्यालय के साथ मंडी प्रांगण में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण सहित 467 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया।
—
मूक बाधिर आदिवासी बाला ने खड़गे की बनाई पेंटिंग भेंट की
भरोसे का सम्मेलन में पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवजीवन मूक बाधिर स्कूल की छात्रा शैल सिदार की प्रशंसा करने से खुद को तब नहीं रोक पाए जब उन्होंने उसकी बनाई पेंटिंग देखी। दरअसल शैल सिदार भले ही सुन और बोल नहीं सकती, लेकिन वह अपनी भावनाओं को बहुत ही कलात्मकता के साथ कैनवास में उकेर सकती है। अपनी सुंदर अभिव्यक्ति को उसने कुछ इस तरह उकेरा कि देखने वालों ने शैल की बहुत सराहना की। 10वीं की छात्रा शैल ने राज्यसभा में नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर बनाई थीं। कार्यक्रम में शैल ने मुख्य अतिथि खड़गे को जब यह तस्वीर दी तो उन्होंने भी शैल सिदार की प्रशंसा की और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित अन्य अतिथियों ने शैल के साथ सामूहिक फ़ोटो भी खिंचवाई।
—
टैबलेट पाकर युवाओं के खिले चेहरे
भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में जिले में दसवीं और बारहवीं की प्रवीण्य सूची में मेरिट में आने वाले बच्चों को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आधुनिक संचार क्रांति के इस दौर में यह टैबलेट हमारे लिए उपयोगी साबित होगा। बारहवीं की प्रवीण्य सूची में पहला स्थान हासिल करने वाली सुश्री कृति अग्रवाल , दूसरा स्थान हासिल करने वाले श्री गोविन्द आदित्य को टैबलेट दिया गया। इसी तरह दसवीं की प्रवीण्य सूची में क्रमशः पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले रविन्द्र कुमार साहू, सुश्री सौम्या साहू, सुश्री पायल यादव को भी टैबलेट का वितरण किया गया।
000

