-अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
(फोटो : राहुल )
नई दिल्ली। मणिपुर मामले में विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव गिरने के एक दिन बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। राहुल गांधी मोदी पर जमकर बरसे और कहा कि पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं। राहुल ने कहा कि कल पीएम मोदी ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोला। अंत में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की। मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हँस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे। यह उन्हें शोभा नहीं देता। कांग्रेस नेता ने मोदी पर जमकर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना दो दिन में पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा रोक सकती है। उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा में अविश्वास विकल्प पर बोलने और मणिपुर पर भी बोलने के एक दिन बाद आई है।
‘मैं या कांग्रेस नहीं था विषय’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “कल पीएम ने संसद में 2 घंटे 13 मिनट से अधिक समय तक बात की और अंत में, 2 मिनट तक उन्होंने मणिपुर पर बात की। भारत के प्रधानमंत्री को मजाक नहीं करना चाहिए था।’ यह विषय मैं और कांग्रेस नहीं, बल्कि मणिपुर था। केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वे 19 साल से राजनीति में हैं और बाढ़, सुनामी या हिंसा के दौरान सभी राज्यों का दौरा किया है। ‘मैंने मणिपुर में जो देखा है, पिछले 19 साल में ऐसा नहीं देखा।”
मेरे शब्द खोखले नहीं
लोकसभा में अपने बयान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है, मैंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में भारत की हत्या की है और ये खोखले शब्द नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह मणिपुर पहुंचे और लोगों से मुलाकात करनी थी, तो उनसे कहा गया कि कुकी या मैतेई लोगों को मेरे सुरक्षा घेरे से हटा दें।
पीएम का बातचीत का इरादा नहीं
कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री कम-से-कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता। सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं।
जब कोई पीएम बन जाता है तो वह राजनेता नहीं रह जाता
राहुल गांधी ने कहा कि जब कोई पीएम बन जाता है तो वह राजनेता नहीं रह जाता। वह देश की आवाज का प्रतिनिधि बन जाता है। राजनीति को किनारे रख देना चाहिए और पीएम मोदी को एक छोटे राजनेता के तौर पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के तौर पर बोलना चाहिए। अपने पीछे भारतीय लोगों के वजन के साथ बोलना चाहिए। पीएम को समझ नहीं आ रहा है कि वह वास्तव में क्या हैं।
000

