जेफ बेजोस ने ‘बिलेनियर्स बंकर’ में खरीदा शानदार घर

अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी से अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अमेरिका के फ्लोरिडा के समुद्र के किनारे एक शानदार मैनशन खरीदा है। ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति ने फ्लोरिडा के मियामी क्षेत्र में आर्टिफिशियल द्वीप इंडियन क्रीक का निर्माण किया है। अब इसमें जेफ बेजोस कुल 68 मिलियन डॉलर की हवेली खरीदने जा रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार 2.8 एकड़ में फैली यह 3 बेडरूम प्रॉपर्टी को साल 1965 में बनाया गया था। पहले इसकी मालिक पनामा से जुड़ी कंपनी एमटीएम स्टार इंटरनेशनल थी। पब्लिक रिकॉर्ड के मुताबिक इस प्रॉपर्टी को जून 2023 में ही जेफ बेजोस द्वारा खरीद लिया गया था, लेकिन अभी तक बायर की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी। इससे पहले साल 1982 में इस मैनशन को 1.4 मिलियन डॉलर में बेचा गया था। इस मामले पर ब्लूमबर्ग में बेजोस से उनका पक्ष जानने की कोशिश की है, लेकिन फिलहाल उनका इस पर कोई जवाब नहीं आया है।

‘बिलेनियर्स बंकर’ के नाम से फेमस है स्थान

गौरतलब है कि जेफ बेजोस लंबे वक्त से मीयामी के इस इंडियन क्रीम एरिया में प्रॉपर्टी खरीदने की कोशिश कर रहे थे. इस स्थान का अरबपतियों के बीच में जबरदस्त क्रेज रहा है। यहां कार्ल इकान, टॉम ब्रैडी, जेरेड कुशनर और इवांका ट्रंप जैसे कई बिलिनियर्स का घर है। इस कारण इसे ‘बिलेनियर्स बंकर’ भी कहा जाता है। वहीं बेजोस की बात की जाए तो पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई अलग-अलग जगहों पर महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है। साल 2020 में उन्होंने लॉस एंजिल्स में बेवर्ली हिल्स मेंशन को कुल 165 मिलियन डॉलर में खरीदा था। यह उस समय की सबसे महंगी प्रॉपर्टी में से एक है। इसके अलावा उन्होंने मैनहैटन और सिएटल में भी 300,000 एकड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदी हुई है। ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के अनुसार कुल 163 बिलियन डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

क्या है इस प्रॉपर्टी में खास?

फ्लोरिडा के मियामी क्षेत्र में बने आर्टिफिशियल द्वीप इंडियन क्रीक अपने आप में बेहद खास है। यह पूरी तरह से मानव निर्मित द्वीप है जिसमें विश्व के बेहद अमीर 40 लोग ही रहते हैं। इस स्थान पर अपना कंट्री क्लब और पुलिस डिपार्टमेंट है। यह क्षेत्र लगातार अमीरों के पलायन के कारण अक्सर सुर्खियों में रहता है।

000

प्रातिक्रिया दे