(फोटो : एल्विश यादव)
नई दिल्ली। एल्विश यादव एक पॉपुलर यू ट्यूबर हैं और इन दिनों वे रियेलिटी शो बिगबॉस ओटीटी-2 में देखे जा सकते हैं। एलविश यादव अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की पोर्शे 718 बाक्सटर कार समेत एक आलिशान घर भी हैं। ये सब उन्हें यू ट्यूब से होने वाली कमाई से मिला है। आइए जानते हैं इस यूट्यूबर की मंथली इनकम कितनी है और यू ट्यूब से कैसी इतनी कमाई होती है?
एल्विश यादव की मंथली कमाई करीब 10- 15 लाख रुपये है और उनका नेटवर्थ करीब 2-3 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि यू ट्यूब पर उनके दो चैनल्स हैं, जिनसे वे कमाई करते हैं। एल्विश यादव के पास बेहतरीन कार कलेक्शन भी है, जिन्हें वे अक्सर अपने पोस्ट या वीडियो में दिखाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में वे बिग बॉस ओटीटी-2में रोते हुए नजर आए थे। इस कार्यक्रम में अभिनेता सलमान खान ने उन्हें कुछ कहा था, जिसके बाद वह भावुक हो गए।
एल्विश यादव का कार कलेक्शन
एल्विश यादव के पास खुद की कई कार मौजूद हैं, जिनमें पोर्शे 718 बाक्सटर, हुंडई वर्ना और टोयोटा फॉर्चूनर के नाम शामिल हैं। पोर्शे 718 बाक्सटर की कीमत 1.41 करोड़ रुपये है। यह कार 0-100 प्रति किलोमीटर की स्पीड सिर्फ 5.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस कार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है, जो 300 हार्सपावर और 380 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 275 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
यू ट्यूब से कैसी होती है कमाई?
यू ट्यूब क्रिएटर्स से उनके कंटेंट पर आने वाले एड्स पर आने वाले रेवेन्यू को देता है। ये रेवेन्यू शेयर अलग-अलग क्रिएटर्स के लिए अलग-अलग हो सकता है, जो कंटेंट कैटेगरी, रीजन और कई दूसरे पहलू पर निर्भर करता है। कई कंटेंट क्रिएटर्स एड्स रेवेन्यू का 55 परसेंट तक कमाई कर सकते हैं।
ये होती हैं शर्तें
क्रिएटर्स को यू ट्यूब से कमाई करने के लिए यू ट्यूब Partner Program का हिस्सा बनना पड़ता है। इसके क्वालिफाई के लिए यूजर्स के चैनल पर 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटों का वॉच ऑवर टाइम होना चाहिए। क्रिएटर्स यू ट्यूब Shorts के जरिए भी कमाई कर सकते हैं। इसके रेवेन्यू के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। साल 2022 के डेटा की बात करें तो अमेरिका में यूट्यूबर्स की कमाई लगभग 4600 डॉलर (लगभग 3,77,234 रुपये) मंथली हुई।
मोनेटाइज कैसे करें
यू ट्यूब चैनल को मॉनिटाइज करने के लिए कुछ जरूरी नियम व शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करना होगा। एक बार यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (वायपीपी) का हिस्सा बनने के बाद यूजर्स कमाई शुरू कर सकते हैं। इंडीविजुअल वीडियोज पर एड्स लगाने के लिए यूजर्स को इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा, जिसे गूगल हेल्प पेज पर लिस्टेड किया है।
पहले यू ट्यूब अकाउंट में साइन इन करें.
इसके बाद यू ट्यूब स्टुडियो के ऑप्शन में जाएं.
वहीं मेनू में सिलेक्ट कंटेंट पर जाएं.
इसके बाद वीडियो को सिलेक्ट करें
इसके बाद लेफ्ट मेन्यू में मोनेटाइजेशन को सिलेक्ट करें.
इसमें आप किस तरह के एड्स चलाना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।
इसके बाद आखिर में सेव कर दें.
यू ट्यूब से कई लोग मालामाल
यू ट्यूब की मदद से बहुत से लोग हैं, जो अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इसमें भुवन बाम, कैरीमिनाटी, संदीप माहेश्वरी, सौरव जोशी, हर्ष बेनिवाल, प्राजक्ता कोहली समेत कई नाम शामिल हैं। जहां सौरव जोशी जैसे लोग बता चुके हैं कि यू ट्यूब से होने वाली कमाई के आने से पहले वे कैसे और कहां रहते थे और अब कहां रहते हैं।
000
महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं यूट्यूबर एलविश, करते हैं लाखों की कमाई

