हीरो मोटाकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष के ठिकानों पर छापा

—धनशोधन मामले की जांच

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल एवं अन्य के परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई 69 वर्षीय अरबपति कारोबारी और भारत में सबसे बड़े दुपहिया ऑटोमोबाइल वाहन निर्माण कंपनी के प्रवर्तक के दिल्ली और गुरुग्राम के आवासीय एवं कारोबारी परिसरों में और उससे जुड़े कुछ अन्य ठिकानों पर की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद की गई। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ईडी के अधिकारी हमारे दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों और हमारे कार्यकारी अधिकारी डॉ.पवन मुंजाल के आवास पर आए थे। हम एजेंसी के साथ लगातार सहयोग कर रहे हैं। ईडी की यह जांच मुंजाल के खिलाफ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की जांच इकाई राजस्व आसूचना निदेशालय द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर कर रही है।

इसलिए कार्रवाई

माना जा रहा है कि ईडी ने मुंजाल और ‘तीसरी पार्टी सेवाप्रदाता’ कंपनी के कार्यकारी के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग द्वारा दर्ज मामले को भी संज्ञान में लिया। हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2018 में मुंजाल की लंदन की व्यवसायिक यात्रा की व्यवस्था करने के इस कंपनी की सेवा ली थी। बताया जाता है कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सूचना के आधार पर कंपनी के इस कार्यकारी को पकड़ लिया था।

पकड़ी थी विदेशी मुद्रा

सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ ने 20 अगस्त 2018 को मुंजाल के साथ जा रहे कार्यकारी को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 81 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ उस वक्त पकड़ा था, जब वह ब्रिटिश एयरवेज की विमान में सवार होने वाला था। सीमा शुल्क विभाग ने विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में पिछले साल मार्च में मुंजाल और हीरो मोटर कॉर्प के परिसरों पर छापेमारी की थी।

000

प्रातिक्रिया दे