‘भारत में रहना है तो केवल मोदी और योगी कहना होगा’

  • चार लोगों को मारने के बाद कह रहा था कांस्टेबल चेतन
  • आरोपी को कोर्ट ने रेलवे पुलिस की हिरासत में भेजा, जांच के लिए मुंबई पहुंची टीम

-रेलवे बोर्ड ने गठित की उच्चस्तरीय समिति

(फोटो : शूटिंग)

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कांस्टेबल चेतन चलती ट्रेन में चार लोगों को गोली मारने के बाद सिरफिरे की तरह मोदी-योगी और ठाकरे का नाम ले रहा था। वीडियो में उसने कहा कि जिन चार लोगों को मारा है वे सभी पाकिस्तान से ऑपरेट होते हैं। भारत में रहना है तो केवल मोदी और योगी कहना होगा। हालांकि, चेतन किस ठाकरे का नाम ले रहा था, वायरल वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है। वीडियो की सत्यता की भी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

इधर, मंगलवार को ट्रेन में आरोपी चेतन सिंह को बोरीवली कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश किया गया। अदालत ने आरोपी चेतन को सात अगस्त तक रेलवे पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल ने सोमवार को ट्रेन में चार लोगों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं रेलवे बोर्ड ने इस मामले को लेकर एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है, जिसके सदस्य मुंबई पहुंच चुके हैं। अधिकारियों ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे पुलिस कांस्टेबल चेतन सिंह ने पालघर रेलवे स्टेशन के पास अपने स्वचालित हथियार से आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम मीणा और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। जांच समिति में पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक और पश्चिम मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि समिति से इस मामले में रेलवे बोर्ड को अगले तीन महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

बार-बार तबादलों से परेशान था चेतन

घटना के बाद एहतियात के तौर पर हाथरस के चंदपा थाने की टीम चेतन के गांव मीतई पहुंची। वहां, चेतन के ताऊ भगवान सिंह ने कहा, चेतन उल्टी-सीधी ड्यूटी और बार-बार तबादलों से परेशान था। उसके साथी, अधिकारी सबको पता था कि वह मानसिक रूप से परेशान है, लिहाजा विभाग को उसे हथियार नहीं देना चाहिए था।

000

प्रातिक्रिया दे