पाकिस्तान ने तुर्किये में रची कश्मीर के खिलाफ साजिश

  • पांच अगस्त के लिए बनाया ‘मिशन ड्रॉइंग डिजाइन’!

नई दिल्ली। जैसे जैसे जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने वाला दिन नजदीक आता जा रहा है पाकिस्तान अपनी साजिशें बढ़ाता जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तान ने न सिर्फ इस्लामाबाद बल्कि तुर्किए की राजधानी अंकारा से भारत के खिलाफ 5 अगस्त को लेकर बड़ी साजिश रची है। जानकारी के मुताबिक कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के 4 साल बाद पाकिस्तान ने पांच अगस्त के लिए इस्लामाबाद से “मिशन ड्राइंग डिजाइन” लांच किया है। इस मिशन में सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं बल्कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के उन मासूम बच्चों को शामिल कराए जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है जिनके दिमाग में अभी से जहर घोला जा सके। फिलहाल पांच अगस्त को लेकर देश की खुफिया एजेंसियों से लेकर रक्षा मामलों से जुड़ी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और घाटी में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजामात कर दिए गए हैं।

तुर्किए की राजधानी अंकारा में रची बड़ी साजिश…

जानकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी से हटाई गई धारा 370 का विरोध करने के लिए पाकिस्तान ने बड़ी साजिश रचनी शुरू कर दी है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने इसकी शुरुआत तुर्किए की राजधानी अंकारा से की है। अंकारा में पाकिस्तानी दूतावास से जुड़े अधिकारी और पाकिस्तान के एम्बेसडर युसूफ जुनैद ने 20 जुलाई को अंकारा में कश्मीर घाटी में हटाई गई धारा 370 के विरोध में एक सेमिनार और कॉन्फ्रेंस में शिरकत की थी। सूत्रों के मुताबिक अंकारा में पाकिस्तान के लिए काम करने वाली संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक थिंकिंग की ओर से भारत के खिलाफ बनाए जाने वाले माहौल और धारा 370 को हटाने के विरोध में अपनाई जाने वाली रणनीति को लेकर 20 जुलाई को एक दिवसीय कांफ्रेंस और सेमिनार का आयोजन किया था। खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों से पता चला है कि इस कांफ्रेंस और सेमिनार में पाकिस्तान के राजदूत युसूफ जुनैद ने ना सिर्फ इस कार्यक्रम में शिरकत की बल्कि भारत के खिलाफ विदेशी धरती पर रची जा रही साजिश का एक बड़ा हिस्सा भी बने।

पाक एंबेसी ने अंकारा में बुलाए भारत विरोधी लोग…

खुफिया जानकारी के मुताबिक अंकारा में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के कई आतंकी संगठन भी जोर शोर से सक्रिय हो गए। दरअसल तुर्किए की राजधानी अंकारा में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कई लोग ऐसे भी थे जिनका इस्लामाबाद के उन संगठनों से सीधा ताल्लुक है जो भारत के खिलाफ लगातार षड्यंत्र रचते आ रहे हैं। खुफिया एजेंसियों को जानकारी यह भी मिली थी पाकिस्तान के दूतावास ने इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी। 20 जुलाई को आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में पाकिस्तान एंबेसी की ओर से अंकारा में रहने वाले उन लोगों और संगठनों को भी बुलाया गया था जो लगातार पाकिस्तान के ऐसे संगठनों के संपर्क में थे जो कि भारत के खिलाफ साजिशें रचते हैं।

पांच अगस्त के लिए इस्लामाबाद ने लॉन्च किया “मिशन ड्राइंग डिजाइन”

खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ अंकारा से ही भारत के खिलाफ साजिश नहीं रची गई बल्कि पाकिस्तान ने अपनी राजधानी इस्लामाबाद से धारा 370 हटाए जाने वाले दिन विरोध किए जाने की बड़ी साजिश रची है। जानकारी के मुताबिक इस्लामाबाद के आतंकी गतिविधियों में शामिल संगठन “यूथ फोरम फॉर कश्मीर” और यासीन मलिक के आतंकी संगठन “जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट” ने साथ मिलकर जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर के हिस्से में ‘मिशन ड्राइंग डिजाइन’ को लांच किया है। पाकिस्तान की साजिश के बारे में खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी बताती है कि वह किस तरीके से जम्मू कश्मीर समेत पाक अधिकृत कश्मीर में रह रहे मासूम बच्चों के दिमाग में जहर भरने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से रची गई “मिशन ड्राइंग डिजाइन” साजिश में छोटे-छोटे बच्चों को धारा 370 हटाए जाने के विरोध में उनके दिमाग में आने वाली उन कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से बनाने की गुजारिश की है जो पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकी संगठन लगातार प्रोपेगेंडा फैलाते रहते हैं। यही नहीं मासूम बच्चों के दिमाग में जहर भरने के एवज में पाकिस्तान और आतंकी संगठनों ने हजारों रुपए के इनाम की राशि भी घोषित की है।

बीते महीने से बन रही साजिश की रणनीति

खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक घाटी में माहौल खराब करने के लिए जम्मू कश्मीर आवामी नेशनल कांफ्रेंस के मुजफ्फर शाह ने 17 जुलाई को एक कॉन्फ्रेंस की। इसके अलावा जम्मू कश्मीर यूनाइटेड मोमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने ने 23 जुलाई को एक कॉन्फ्रेंस की। इसके अलावा पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों ने भी घाटी में माहौल खराब करने के लिए 5 अगस्त के लिए बड़ी साजिश रचनी शुरू की। इन साजिशों में कई तरह की बड़ी वारदातों के अलावा प्रदर्शन की जानकारी सामने आई है। फिलहाल खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल घाटी में पाकिस्तान की ओर से पांच अगस्त को की जाने वाली साजिशों का पर्दाफाश हो चुका है। खुफिया एजेंसियों से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि घाटी में धारा 370 हटाए जाने के बाद से सबसे ज्यादा साजिशें पाकिस्तान और उससे समर्थित आतंकी संगठन रचते आ रहे हैं। यह बात अलग है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की जानकारी वक्त रहते मिल जाती है और पाकिस्तानी साजिशों को खत्म करने में कोई कसर बाकी भी नहीं रखते हैं।

000

प्रातिक्रिया दे