क्लासरूम से अंदर 10वीं के छात्र ने अपने साथी का गला रेता

  • कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात

(फोटो : मृतक छात्र)

कानपुर। कानपुर के न्यू आजाद नगर स्थित प्रयाग इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के छात्र ने अपने सहपाठी की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच कथित रूप से लड़की से बात करने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश में बदला लेने के इरादे से चाकू लेकर छात्र स्कूल पहुंच गया और विवाद के बाद उसने अपने साथी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

बिधूना थाना पुलिस के मुताबिक, प्रयाग इंटर कॉलेज के हाईस्कूल सेक्शन-ए में पढ़ने वाले छात्र नीलेश तिवारी (15) का दो दिन पहले शनिवार को सहपाठी राजवीर यादव (13) से विवाद हुआ था। शनिवार को दोस्तों ने उनका झगड़ा शांत करा दिया था, लेकिन सोमवार को क्लास में उनके बीच फिर टकराव हो गया। राजवीर ने चाकू से नीलेश के पेट और गर्दन पर कई वार कर दिए। यह देख क्लास में चीख-पुकार मच गई और वहां मौजूद छात्रों में हड़कंप मच गया। जब तब टीचर पहुंचे तब तक नीलेश तिवारी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी और पीड़ित एक साथ 10वीं क्लास में पढ़ते हैं। आरोपी को पकड़ लिया गया है।

विवाद की वजह

छात्रों ने बताया कि आरोपी और नीलेंद्र की अच्छी दोस्ती थी। हाल ही में साथ में पढ़ने वाली एक लड़की से नीलेंद्र की बातचीत होने लगी। आरोपी को यह पसंद नहीं आया। आरोपी इसी बात से नीलेंद्र से नाराज था। बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और आए दिन साथियों से झगड़ा-मारपीट करता है। आधार कार्ड पर उसकी जन्मतिथि 18/01/2010 है। इस हिसाब से उसकी उम्र सिर्फ 13 साल है। हालांकि वह 13 साल की उम्र में 10वीं में कैसे था, इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है।

000

प्रातिक्रिया दे