धार्मिक यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा, थाना फूंका, जलाई गाड़ियां

—हरियाणा के नूंह में बवाल, चपेट में आए कई जिले

— भीड़ ने चलाई गोलियां, होमगार्ड के जवान की मौत, डीएसपी घायल


इंट्रो

हरियाणा के नूह में धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी। इस दौरान उपद्रवियों ने कारों पर पत्थर फेंके और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों ने एक थाना भी फूंका। हिंसा में कई लोग और पुलिसवाले घायल हो गए। भीड़ की तरफ से चली गोली में होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई है और डीएसपी भी घायल हो गए।

नई दिल्ली। हरियाणा में गुरुग्राम से सटे नूंह जिले में सोमवार को उस समय बवाल मच गया, जब विश्व हिंदू परिषद द्वारा बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही थी। यह यात्रा गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाइवे पर पहुंची थी, तभी युवकों के एक समूह ने जुलूस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हिंसा बढ़ने के साथ सरकारी और निजी वाहनों को निशाना बनाया जाने लगा। दो पक्षों के बीच पथराव के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। अन्य क्षेत्रों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार, बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने रोका और पथराव करने लगे। एक अधिकारी ने बताया कि जुलूस में शामिल ‘एक या दो कारों’ में आग भी लगा दी गई। खबरों के मुताबिक, जुलूस में शामिल लोगों ने उन्हें रोकने वाले युवकों पर पथराव किया। जलाभिषेक यात्रा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जुलूस के साथ पुलिस की एक टुकड़ी भी तैनात गई थी। पुलिस ने बताया कि इस झड़प में कुछ लोग घायल हुए हैं, लेकिन निर्धारित संख्या अभी नहीं बताई है। कुछ दावों के मुताबिक, झड़प की वजह बल्लभगढ़ में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक कथित आपत्तिजनक वीडियो था। नूंह के थाना प्रभारी हुकम सिंह ने कहा, इलाके में हालात स्थिर हैं।

शिव मंदिर में फंसी महिलाएं

नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर में देर रात तक काफी लोगों के फंसे रहे। इनमें काफी संख्या में महिलाएं थी। इसके आसपास उपद्रवियों की भीड़ जमा हो गई थी।

इसलिए भड़की हिंसा

बताया जाता है कि यह हिंसा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के बाद भड़की। सूत्रों के मुताबिक बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर और उसके सहयोगियों ने यह वीडियो कुछ दिन पहले फैलाया था। यह लोग कई आपराधिक मामलों में संदिग्ध हैं। इन लोगों ने यह भी चुनौती दी थी कि यात्रा के दौरान वह मेवात में रुकेंगे। कई लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने उन्हें यात्रा के दौरान देखा था।

गृहमंत्री बोले-दोनाें पक्षों की बुलाई बैठक

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने घटना के बारे में कहा कि मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा हमने केंद्र से भी बात की है। उन्होंने कहा कि हम इलाके में शांति स्थापित करने की कोशिशों में लगे हैं। अनिल विज ने बताया कि मेवात के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। वहीं, नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने रात में दोनों पक्षों की बैठक बुलाई है।

लगाई गई धारा-144

जिला में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धारा-144 लगाई गई है। इस दौरान पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के लाइसेंसी हथियार या फायर आर्म्स, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू व अन्य हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। ये आदेश जिला में तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं जोकि आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। जारी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

इंटरनेट सेवा हुई बंद

इसके अलावा, जिले में इंटरनेट सेवा भी पूर्णतया बंद करने के आदेश टेलीकॉम कंपनियों को दिए गए हैं ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की अफवाहें आदि ना फैलाई जा सकें। उन्होंने आमजन से पुनः अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली अफवाहों को अपने अकाउंट से शेयर ना करें और जिला में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीमें तैनात हैं।

सोहना और तावडू में भी हुए हालात तनावपूर्ण

हरिणाणा के नूंह में सोमवार को शोभा यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद पूरे मेवात क्षेत्र में हालत बिगड़ने लगे। सोहना में भी आगजनी की खबर सामने आई तो वहीं तावडू भी इससे अछूता नहीं रहा। उपमंडल के गांव सीलखो में कुछ युवाओं पर हमले की सूचना के बाद पुलिस पहुंची, जहां सरकारी वाहन पर पथराव कर दिया।

इलाके में स्थिति तनावपूर्ण होने पर हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मुख्य बाजार को बंद करा दिया।

00000

प्रातिक्रिया दे