- पुणे में सनसनीखेज वारदात, आरोपी साहूकार ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। साहूकार ने शख्स को बांधकर उसी के सामने उसकी पत्नी का रेप किया। बताया जा रहा है कि शख्स ने आरोपी से कर्ज लिया था और वह रकम चुका पाने में असमर्थ था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वारदात का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर भी रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में 47 वर्षीय एक साहूकार ने एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया क्योंकि उसका पति उससे लिया गया कर्ज चुकाने में विफल रहा। घटना इस साल फरवरी में हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, महिला के पति ने पैसे उधार लिए थे, लेकिन वह चुका नहीं पाया।
फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया पोस्ट
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर चाकू की नोंक पर महिला के पति को धमकाया और फिर उसकी मौजूदगी में उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने इस कृत्य को मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया और क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। अधिकारी ने कहा, “हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।” पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
00

