अजित ने एनसीपी चुनाव चिन्ह पर ठोका दावा

-शरद गुट ने कहा- चुनाव आयोग के पत्र का देंगे जवाब

(फोटो : अजीत)

मुंबई। शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग ने एक पत्र भेजकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के गुट द्वारा पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा करने पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी है, जिसका वे जवाब देंगे। हालांकि, अजित पवार गुट के एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि अजित पवार के नेतृत्व में दो जुलाई को एनसीपी में विभाजन हुआ था और वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में आठ अन्य एनसीपी विधायकों के साथ कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हुए थे। सरकार में अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद जबकि आठ अन्य विधायकों को मंत्री पद प्रदान किया गया था। अब अजित पवार गुट ने पार्टी चुनाव चिन्ह पर दावा किया है। अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग (ईसी) को सूचित किया है कि उन्हें 30 जून, 2023 को एक प्रस्ताव के माध्यम से पार्टी के विधायी और संगठनात्मक विंग के सदस्यों ने भारी बहुमत से हस्ताक्षर करके एनसीपी प्रमुख चुना था।

शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो (Clyde Crasto) ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग ने एक पत्र भेजकर अजीत पवार के गुट द्वारा पार्टी के नाम और प्रतीक पर दावा करने पर उनकी (शरद पवार गुट की) प्रतिक्रिया मांगी है। क्रैस्टो ने कहा, हम पत्र के अनुसार जवाब देंगे। हालांकि, प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मैं हमारी पार्टी के आंतरिक मामलों से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।

शरद पवार को मना लेंगे: पटेल

पटेल ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, शरद पवार हमारे आदर्श बने रहेंगे और हम चाहते हैं कि वह हमारे द्वारा लिए गए राजनीतिक फैसले को स्वीकार करें। हम उन्हें मना लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव दिखावा था। पटेल ने कहा, यह विपक्ष की हताशा को दर्शाता है और वे भी जानते हैं कि लोकसभा में भाजपा के पास जो संख्या है, उसे देखते हुए अविश्वास प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है।

अजित को भी मिलेगा सीएम बनने का मौका

एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक लोकप्रिय और दिग्गज नेता हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलेगा। ऐसी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि (सीएम का) पद खाली नहीं है, तो इस बारे में बात क्यों करें। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने हाल ही में दावा किया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजीत पवार को 10 अगस्त को एकनाथ शिंदे की जगह राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाएगा।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को चव्हाण के दावे को खारिज करते हुए कहा कि शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे और राज्य में कोई बदलाव नहीं होगा।

0000

प्रातिक्रिया दे