-कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने की थी अपील
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों की अपील के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने निलंबन के खिलाफ रात को धरना न देने का फैसला किया है। हालांकि, उनका यह धरना दिन में जारी रहेगा और वह सुबह 10 बजे से संसद की कार्यवाही स्थगित होने तक धरने पर बैठेंगे। गौरतलब है कि निलंबन के बाद से ही संजय सिंह लगातार चार दिन और तीन रात धरने पर बैठे। संजय सिंह को सोमवार को राज्यसभा में हंगामे और सभापति के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। उनके धरने को लेकर आज खड़गे कुछ देर धरना स्थल पर बैठे और आप सांसद से रात के समय धरना नहीं देने की अपील की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अभी आप को लड़ना है। आदमी जिंदा रहकर ही लड़ सकता है। आप सदन की कार्यवाही आरंभ होने से पहले 10 बजे से लेकर कार्यवाही स्थगित होने तक ही धरना दें।’बाद में संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘टीम ‘इंडिया’ के साथी सांसदगण कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। ‘इंडिया’ ने एक मत से तय किया है कि आंदोलन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सदन की कार्यवाही चलने तक जारी रहेगा।’
0000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                