-नाराजगी की अफवाहों के बीच बिहार सीएम नीतीश की खरी-खरी
-ममता ने कहा- डर से कांप रही है भाजपा
- शिवसेना बोली- भाजपा ने विपक्षी एकता देख एनडीए मीटिंग बुलाई
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता ने बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद से गठबंधन के नए नाम इंडिया और खुद को संयोजक ना बनाने की वजह से अपनी नाराजगी की खबरों का खुद ही खंडन कर दिया है। नीतीश कुमार ने राजगीर में मलमास मेला के उद्घाटन के बाद मीडिया से कहा कि ना वो नाराज हैं, ना ही उनको विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने की कोई चाह है। विपक्षी दलों की एकजुटता देखकर भाजपा परेशान है, भाजपा की हालत खराब हो गई है। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया था कि नीतीश कुमार नाराज होकर बेंगलुरु से लौटे हैं। इस पर जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि यह सब फालतू बात है, कुछ लोगों का काम इसी तरह की बात करना है। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकजुटता देशहित में है और 2024 के बाद दृश्य बदल जाएगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में हमने कई सलाह दी, उन पर काफी अच्छी बातचीत हुई और सब कुछ सर्वसम्मति से तय किया गया है। हम एकजुट हैं। नीतीश ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पटना लौटने के सवाल पर कहा कि हमारे मन में राजगीर चल रहा था, इसीलिए बेंगलुरु से जल्दी लौट आया।
एनडीए की 38 में 15-16 पार्टियां तो अकेले नॉर्थ ईस्ट से
नीतीश ने कहा कि ये लोग पहले कभी एनडीए की बैठक नहीं बुलाते थे लेकिन हम लोगों की बैठक देखकर बैठक करने लगे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय में 1999 में एनडीए बना, तभी बैठकें हुई। उसके बाद कोई बैठक कहां हो रही थी। नीतीश ने एनडीए के 38 दलों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके नाम देख लीजिए, कई नाम तो ऐसे ही हैं। सुबह में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी एनडीए के 38 दलों पर तंज कसते हुए कहा था कि पूर्वोत्तर में दो दर्जन सीट है और 38 में 15-16 पार्टियां तो अकेले नॉर्थ ईस्ट राज्यों से ही बुलाई गई थी।
—
‘…कल वे डर से कांप रहे थे : ममता
कोलकाता। गठबंधन को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, “जिन लोगों के पास कोई काम नहीं होता वे बस हिंसा करते हैं, विरोध करते हैं और लोगों को आपस में लड़ाते हैं। बीजेपी का यही काम है, लेकिन लोग शांतिपूर्ण तरीके से वोट कर इसका जवाब देंगे। इंडिया चुनाव का सामना करेगा…कल से वे (भाजपा) डर से कांप रहे हैं। –
विपक्षी बैठक बाद भाजपा को आई एनडीए की याद
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बुधवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की याद तभी आई जब 26 विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया ) बनाया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए बनाए गए ‘भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन’ की अगली बैठक मुंबई में होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘इंडिया’ (इंडिया ) देश में तानाशाही को हराएगा।
00000

