खलासी चला रहा था ट्रक
—
5 बच्चों को बेहतर उपचार के लिए किया गया रायगढ़ रेफर
रायगढ़। घरघोड़ा के करीब कंचनपुर में एक स्कूल बस को उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बस में 30 स्कूली बच्चे सवार थे, जो स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। प्रशासन और पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
अपर कलेक्टर राजीव पांडेय ने बताया कि सेंटान्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्कूल बस घरघोड़ा से 30 बच्चों को लेकर बरघाट बरौद क्षेत्र में छोड़ने जा रही थी। ड्राइवर और परिचारिका समेत बस में कुल 30 छात्र सवार थे। बस धर्मजयगढ़ रोड में कंचनपुर बायपास के पास पहुंची थी कि तभी बरौद की ओर से सामने से आ रहे ट्रक ने बस को जबरदस्त टक्कर मार दी। बस की टक्कर से उसमें सवार बच्चे घायल हो गए। चोटिल 5 बच्चों को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। बस ड्राइवर को बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर और ट्रक चालक को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना। कलेक्टर श्री सिन्हा ने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने परिजन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बस में सवार बाकी 25 बच्चों का उपचार घरघोड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। जिनमें से अधिकांश बच्चों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। शेष बच्चों को स्क्रीनिंग के बाद शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी। ट्रक चालक जो मौके से भाग गया था उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
–
नशे में था ट्रक चालक
घरघोड़ा एसडीएम ऋशा ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जो बात सामने आई है उसके अनुसार ट्रक खलासी चला रहा था, जो कि नशे में था और रॉन्ग साइड में ट्रक चलाकर स्कूली बस को टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर बाजू में बैठा था। दुर्घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे, जिसे पुलिस ने मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
–
कलेक्टर-एसपी ने जाना घायलों का हाल
कलेक्टर श्री सिन्हा ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर राजीव पांडेय और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ डॉक्टरों की टीम को तुरंत घटनास्थल पर रवाना किया तथा घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा घायलों की हर संभव मदद की जाएगी। डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं।
000

