—घटना के बाद श्रमिकों में आक्रोश
0 कई लोगों के घायल होने की सूचना, पुलिस ने शुरू की विवेचना
बलौदाबाजार। जिले के हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में मंगलवार अपरान्ह लाइन टू कोल मील के समीप ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से वहां पर कार्यरत तीन श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में कई श्रमिकों के हताहत होने की जानकारी मिली है। गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों को तुरंत एंबुलेंस से रायपुर भेजा गया है। प्रबंधन द्वारा सिलेंडर फटने से हुए धमाके के पश्चात तुरंत संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों की छुट्टी कर गेट से बाहर कर दिया गया। हादसे के दौरान आसपास कार्यरत श्रमिकों के अनुसार मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव सहित सुहेला एवं आसपास के अन्य थानों से पुलिस बल हिरमी पहुंचकर मामले की तहकीकात करने के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटा गया। बताया गया है कि दोपहर करीब तीन बजे ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि तीनों श्रमिकों के चिथड़े उड़ गए थे। आसपास काम कर रहे श्रमिक जान बचाने इधर उधर भागने लगे। हादसे के बाद बड़ी संख्या मे प्लांट के मजदूरों ने संयंत्र के मेन गेट के सामने धरना देते हुए प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। दूसरी ओर हादसे के बाद मामले में संयंत्र प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। दुर्घटना के बारे में जानकारी लेने हेतु सयंत्र के एच. आर. प्रमुख मनोज यादव को लगातार मोबाइल पर कॉल करने व घंटी जाने के बावजूद रिसीव नहीं किया गया। जिसके कारण हादसे में घायल श्रमिकों के नाम, सिलेंडर फटने का कारण तथा श्रमिकों के नियोक्ता ठेकेदार का नाम आदि बातों का खुलासा नहीं हो पाया है।
—
मृतकों के परिजन शाम तक नहीं पहुंचे
सीमेंट सयंत्र मे घटित हादसे के बारे में जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव द्वारा बताया गया है कि हादसे मे घायल तीन श्रमिकों को तुरंत शासकीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सुहेला ले जाया गया था। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों के सुहेला चिकित्सालय नहीं पहुंच पाने के कारण पीएम रोका गया है।
—
हादसे में इनकी हुई मौत
- उमेश कुमार पिता रेवाराम वर्मा 25 वर्ष निवासी ग्राम सरफोंगा
- शत्रुहन पिता मनोहर वर्मा 27 वर्ष निवासी ग्राम मुड़पार
- लकेश पिता रामकुमार गायकवाड़ 24 वर्ष निवासी ग्राम कुथरौद
फोटो लगेगा बीबीजेड पी 14, पी ए 14, पी बी 14
000

