मुआवजे के लिए बस के सामने कूदकर खुदकुशी

  • बेटे की कॉलेज फीस के लिए मां ने दे दी जान

चेन्नई। तमिलनाडु के सेलम से दिल को दुखाने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक मां ने बेटे की पढ़ाई पूरी करने की खातिर अपनी जान दे दी। वह बस के सामने कूद गई ताकि हादसे के बाद सरकार की तरफ से मिलने वाले मुआवजे के पैसे से अपने बेटे की कॉलेज की फीस भर सके। हालांकि दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। वह जानबूझकर चलती बस के सामने कूद गई ताकि उसकी मौत के बाद उसके बेटे को मुआवजा मिल जाए और वह अपनी फीस भर ले। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें महिला को खुदकुशी करते देखा जा सकता है।

बेटे की फीस ना भर पाने से परेशान थी

महिला की पहचान पपाथी के रूप में हुई है। वह 45 साल की थी। वह कलेक्टर ऑफिस में सफाई कर्मचारी थी। रिपोर्ट के अनुसार, वह बेटे की फीस ना चुका पाने के कारण डिप्रेशन में थी। किसी ने उसे गुमराह कर दिया था कि अगर उसकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है तो उसके बेटे को मुआवजा मिल जाएगा। इसके बाद महिला ने बेटे की खातिर मौत को गले लगाना चुना। जानकारी में यह भी बात सामने आई है कि वह 15 सालों से पति से अलग रह रही थी। वह अकेले ही बेटे को पाल रही थी। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

पहले भी की थी कोशिश

रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने घटना वाले दिन एक बार और बस के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की थी मगर वह बाइक से टकरा गई। इसके बाद वह दोबारा बस के सामने जाकर टकरा गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि महिला बस से टकरा जाती है और फिर उसकी मौत हो जाती है।

000

प्रातिक्रिया दे