कर्नाटक की राजधानी में दोनों नेताओं के बीच देखने मिला अलग ही बॉन्ड
- बेंगलुरु में कांग्रेस की मेजबानी में विपक्षी दलों का महाजुटान
-राज्यों में सीधी लड़ाई वाली धुर विरोधी पार्टियां आईं एक मंच पर
(फोटो : ममता)
बेंगलुरु। बेंगलुरु में कांग्रेस की मेजबानी में इस समय 26 विपक्षी दलों के सीनियर नेता जुटे हैं। पहले दिन डिनर से पहले एक अनौपचारिक बैठक हुई थी। इस दौरान सोनिया गांधी और ममता बनर्जी बातचीत में इतना खो गए कि बाकी लोग उनसे बात करने का इंतजार ही करते रहे। बता दें कि अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में कांग्रेस और टीएमसी भिड़े हुए थे। वहीं बेंगलुरु में दोनों के बीच अलग ही बॉन्ड देखने को मिला। बैठक के दौरान कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनिया गांधी ही विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कर सकती हैं। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संचालक के भूमिका में आने के कयास हैं। सोनिया गांधी और ममता बनर्जी मीटिंग से पहले ही हॉल में पहुंच गई थीं। इसके बाद दोनों ही हॉल के बीचत में खड़ी हो गई और बात करने लगी। 20 मिनट तक यह सिलसिला चलता रहा। इसी बीच बाकी नेता भी पहुंचने लगे। लेकिन दोनों इस बातों में इतना मशगूल थे कि बाकी लोगों को मीटिंग शुरू होने का इंतजार करना पड़ गया।
लेफ्ट से टकराव पर बातचीत
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हिंसा हुई। इसमें दौरान टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी झड़पें हुईं। चुनाव में टीएमसी ने बड़ी जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे नंबर पर कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन रहा। कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी से ममता बनर्जी लेफ्ट के साथ टकराव पर बात कर रही थीं। वह सीताराम येचुरी के उस बयान पर भी चर्चा कर रही थीं जिसमें उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी और सीपीएम कभी साथ नहीं आ सकते। सीताराम येचुरी ने कहा था, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम सेक्युलर दल मिलकर भाजपा और टीएमसी का मुकाबला करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की बातचीत के बीच लालू प्रसाद यादव पहुंच गए। उन्होंने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ममता बनर्जी के खिलाफ जिस तरह बोलते हैं, उससे बचना चाहिए। इसके बाद दोनों बात करते-करते बैठ गए।
बेंगलुरु मीटिंग में आप नेता के पहुंचते ही छाई मुस्कान
(फोटो : राघव)
बेंगलुरु। बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी दलों की महा मीटिंग में आम आदमी पार्टी और कांग्रेसी नेताओं के बीच आत्मीय रिश्ता और मधुरता के पल देखने को मिले। रात्रिभोज स्थल पर जैसे ही आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे, वैसे ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनका मुस्कुराकर गर्मजोशी से स्वागत किया। आप प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को सीएम सिद्धारमैया के बगल में खड़े कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गले लगा लिया। बता दें, लंबे समय से दोनों दलों के बीच खटपट रही है लेकिन हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बाद संकेत मिल रहे हैं कि दोनों ही दलों के बीच सब कुछ ठीक ठाक है।
9999999999
बेंगलुरु में नीतीश के खिलाफ पोस्टर
(फोटो : पोस्टर)
पटना के बाद अब बेंगलुरु में विपक्षी दलों का महाजुटान हो रहा है। चर्चा है, सोनिया इस विपक्षी गठबंधन की कप्तान व नीतीश कुमार को उपकप्तान बनाया जा सकता है। इसी बीच बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल में नीतीश कुमार के पोस्टर सामने आए हैं। इन पोस्टरों में उन्हें अस्थायी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया गया है। –
000

