कर्ज में डूबा परिवार
भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में एक दंपति ने अपने दो बच्चों को जहर देकर कथित तौर पर मार डाला। फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऑनलाइन ऐप के जाल में फंसे एक दंपती ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें कर्ज का जिक्र है।
टीटी नगर के सहायक पुलिस आयुक्त चन्द्रशेखर पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक व्यक्ति भूपेंद्र विश्वकर्मा (38) कर्ज में डूबा हुआ था। उन्होंने कहा कि शहर के रातीबड़ इलाके में रहने वाले विश्वकर्मा ने सुबह करीब चार बजे अपने रिश्तेदारों को व्हाट्सएप संदेश भेजकर अपने इस कदम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रिश्तेदारों ने सुबह जागने के बाद संदेश पढ़ा और साढ़े छह बजे पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा और उसकी पत्नी रितु (34) के शव एक कमरे में फंदे से लटके हुए पाए गए। उनके आठ और तीन साल के बच्चे घर के दूसरे हिस्से में मृत पाए गए और ऐसा लगता है कि उन्हें जहर दिया गया था। पांडे ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ था और हो सकता है कि इसी कारण ने उसने और उनकी पत्नी ने यह कदम उठाया। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
–
एसआईटी करेगी जांच
इस मामले में जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। 5 सदस्यीय एसआईटी में एडीशनल डीसीपी जोन – 1, एसीपी टीटी नगर , टीआई रातीबढ़ , टीआई टीटीनगर और सायबर क्राइम टीम के दो पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है।
—
एप से लोन, फंदे पर झूला छात्र
इधर, बेंगलुरु में चाइनीज लोन ऐप के एजेंट से परेशान होकर 22 साल के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान तेजस के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के जलाहल्ली में रहता था। वह येलहंका के निट्टे मीनाक्षी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि तेजस ने ‘स्लाइस एंड किस्त’ नाम के चाइनीज ऐप से लोन लिया था, लेकिन वह पैसा लौटा नहीं पा रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि लोन ऐप के एजेंट घर पर आकर तेजस को धमका रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एजेंस तेजस को उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहे थे। तेजस ने डेथ नोट में लिखा, ‘मां और पापा, मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए मुझे माफ करना। मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। मैं अपने नाम पर लिए गए लोन का पेमेंट करने में असमर्थ हूं और यह मेरा अंतिम निर्णय है, अलविदा।
000

