1981 में एमए पार्ट टू में थे प्रधानमंत्री मोदी, पत्रकार शीला भट्ट ने किया दावा

-पीएम की डिग्री को लेकर होता रहा है विवाद

(फोटो : शीला भट्ट)

नई दिल्ली। पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने वालों को अब वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू में जवाब दिया है। दशकों का पत्रकारिता का अनुभव रखने वालीं शीला भट्ट ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘नरेंद्र मोदी से पहली बार मैं 1981 में तब मिली थी, जब वह एमए पार्ट टू में थे। उनके मेंटर थे प्रोफेसर प्रवीन सेठ और उनकी पत्नी सुरभि। तब नरेंद्र मोदी अकसर उनके पास आते थे और मैं भी जाती थी। पीएम मोदी की एक क्लासमेट को भी मैं जानती हूं, जिनसे मैंने फोन पर बात की थी। यह तब की बात है, जह उनकी डिग्री को लेकर केजरीवाल समेत कई लोगों ने सवाल उठाया था। तब मैंने कहा था कि आप सामने आइए, लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं मैं ऐसा नहीं करना चाहती।’ शीला भट्ट ने कहा कि तब पीएम मोदी बहुत पढ़ाई लिखाई करते थे और तब की बहुत सी यादें हैं। जिन्हें मैं अभी साझा नहीं करना चाहती।

केजरीवाल को लगा था फाइन

पीएम नरेंद्र मोदी की एमए की डिग्री को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरटीआई दाखिल की थी। यही नहीं यह मामला हाई कोर्ट तक भी पहुंचा था, जिसमें उसने केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को खारिज कर दिया था, जिसके तहत गुजरात यूनिवर्सिटी से पीएम मोदी की डिग्री दिखाने को कहा गया था। यह याचिका गुजरात यूनिवर्सिटी ने दायर की थी। इस मामले में अरविंद केजरीवाल पर अदालत ने 25 हजार का फाइन भी लगाया था।

000

प्रातिक्रिया दे