मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि वह करियर के शुरुआत में बॉडी शेमिंग की शिकार हुई थी। हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्म तरला को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। हुमा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। हुमा कुरैशी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद बताया है कि वह बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। हुमा कुरैशी ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में कैसे उनके शरीर पर भद्दे कमेंट्स किए जाते थे। हुमा ने बताया कि आर्टिकल्स में कैसे उनके घुटनों पर कमेंट किया जाता था। कई बार तो लोग उन्हें वजन कम करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी कराने की सलाह देते थे। हुमा ने बताया कि कैसे एक बार एक फिल्म क्रिटिक ने कहा था कि हुमा खूबसूरत चेहरे के साथ एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री हैं, लेकिन शायद मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बनने के लिए उनका वजन 5 किलो ज्यादा है। इस रिव्यू को पढऩे के बाद हुमा बहुत रोई थी। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली हुमा कुरैशी अपनी फिल्म तरला को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान जब हुमा कुरैशी से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में मुस्लिमों के साथ भेदभाव होता है? तो इस पर उन्होंने बहुत ही सटीक जवाब देते हुए कहा कि मुझे भारत में रहते हुए कभी ऐसा नहीं लगा कि अरे मैं मुस्लिम हूं, मैं अलग हूं। निजी तौर पर मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ, लेकिन कुछ लोगों को हो सकता है। मेरे पिता पिछले 50 सालों से ‘सलीम’ नाम से रेस्टोरेंट चला रहे हैं।
00

