भारत का इंडीज दौरा… विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दोनों टीमों की पहली सीरीज आज से शुरू

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 1 महीने के ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस दौरे की शुरुआत दो टेस्ट मैचों के साथ होगी। डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा। हालांकि डोमिनिका में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। यह विश्व टेस्ट चैंपिनशिप 2023-25 के लिए दोनों टीमों की पहली सीरीज होगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज से बेहतर नजर आ रही है। वेस्टइंडीज अपने घर में खेल रही है, ऐसे में भारतीय टीम उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।

इस टीम के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा शामिल नहीं हैं। ऐसे में नंबर-3 पर यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं। खराब फॉर्म में चल रहे केएस भरत की जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है। जयदेव उनादकट भी पहला मुकाबला खेलते नजर आ सकते हैं।

संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट।

इस संयोजन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम क्रैग ब्रैथवेट और जेसन होल्डर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। केमार रोच और शैनन गेब्रियल गेंदबाजी में टीम की कमान संभालेंगे। अल्जारी जोसेफ दोनों तेज गेंदबाजों का साथ देते नजर आ सकते हैं। युवा तेजनारायण चंद्रपॉल से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

संभावित एकादश: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, जर्मेन ब्लैकवुड, रहकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच।

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का पलड़ा रहा है भारी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें से 30 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है और 22 मैच भारत ने जीते हैं। इनके अलावा 46 टेस्ट ड्रा रहे हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारत ने अब तक 51 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 9 में जीत मिली है, जबकि 16 में टीम को हार का समाना करना पड़ा है। इनके अलावा 26 मुकाबले ड्रा रहे हैं।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

घरेलू मैदान पर होल्डर ने 38.15 की औसत से 1,679 रन बनाए हैं। साथ ही 23.39 की औसत से 92 विकेट झटके हैं। ब्रैथवेट ने पिछले विश्व टेस्ट चैंपियन चक्र में 43.21 की औसत से 994 रन बनाए थे। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 टेस्ट में 21.85 की औसत से 60 विकेट और 50.18 की औसत से 552 रन बनाए हैं। जडेजा ने पिछले विश्व टेस्ट चैंपियन चक्र में 721 रन बनाने के अलावा 23.68 की औसत से 47 विकेट लिए थे।

000000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे