दुनिया में ऐसा पहली बार : रोबोट्सकी प्रेस कांफ्रेंस
नई दिल्ली। दुनिया में पहली बार इंसानों और रोबोट्स के बीच में प्रेस कांफ्रेंस हुई। इंसानों ने रोबोट्स से सवाल पूछा और रोबोट्स ने उनका जवाब दिया। संयुक्त राष्ट्र संघ की टेक्नोलॉजी एजेंसी ने ये प्रेस कॉनफ़्रेंस करवाई। इसमें जो रोबोट्स शामिल हुए वो इंसानों जैसे ही दिखते हैं। रोबोट्स ने कहा कि हम इंसानों से बगावत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में उनकी संख्या बढ़ेगी और वो दुनिया को बेहतर बनाने के लिए इंसानों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।
सबसे एडवांस्ड ह्यूमनॉइड रोबोट ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के दो दिवसीय एआई फॉर गुड ग्लोबल समिट में भाग लिया। एआई रोबोट्स ने कहा कि वे दुनिया को इंसानों से बेहतर तरीके से चला सकते हैं। हालांकि, वे मानते हैं कि वे अभी तक मानवीय भावनाओं पर ठीक पकड़ नहीं बना सके हैं। इन रोबोट्स ने इंसानों को सलाह भी दी है। रोबोट्स ने कहा कि उन्हें लगता है कि इंसानों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तेजी से विकसित हो रही क्षमता को अपनाते समय सावधानी रखनी चाहिए।
–
3,000 एक्सपर्ट्स के साथ शामिल हुए रोबोट्स
स्विट्जरलैंड के जेनेवा में आयोजित इस ग्लोबल समिट में पहली बार दुनिया के सबसे स्मार्ट रोबोट्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस समिट में 51 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ऑपरेट होने वाले रोबोट और लगभग 3000 एक्सपर्ट्स एक साथ आए। इन्हें एआई-सक्षम ह्यूमनॉइड सोशल रोबोट्स के खचाखच भरे पैनल के साथ दुनिया की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के रूप में पेश करने के लिए इकट्ठा किया गया।
—
रोबोट्स में बेहतर नेतृत्व की क्षमता – सोफिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले एक रोबोट ने कमरे में पढ़ते हुए कहा, कितना खामोश तनाव है। इस बारे में पूछे जाने पर कि क्या मनुष्यों की गलतियां करने की क्षमता को देखते हुए वे बेहतर नेता बन सकते हैं, के जवाब में हैनसन रोबोटिक्स द्वारा विकसित सोफिया ने स्पष्ट जवाब दिया। सोफिया ने कहा गया, ह्यूमनॉइड रोबोट में मानव नेताओं की तुलना में अधिक दक्षता और प्रभावशीलता के साथ नेतृत्व करने की क्षमता है। एआई रोबोट ने आगे कहा कि हमारे पास समान पूर्वाग्रह या भावनाएं नहीं हैं जो निर्णय लेने में बाधा डाल सकती हैं। हम डाटा और फैक्ट्स के आधार पर बेहतर फैसले ले सकते हैं।
आईटीयू प्रमुख ने एआई को लेकर चेताया
इस ग्लोबल समिट को संयुक्त राष्ट्र की आईटीयू तकनीकी एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया। आईटीयू प्रमुख डोरेन बोगडान-मार्टिन ने प्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि एआई एक बुरे सपने परिदृश्य में समाप्त हो सकता है जिसमें लाखों नौकरियां खतरे में पड़ जाती हैं और अनियंत्रित प्रगति से अनकही सामाजिक अशांति, भू राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक असमानता पैदा होती है।
–
सवालों का दिया ऐसा जवाब
0 क्या लोगों की नौकरी खत्म हो जाएगी?
00 नीले नर्स की यूनिफ़ॉर्म पहने हुए मेडिकल रोबोट ग्रेस ने कहा, मैं इंसानों के साथ काम करूंगी। उनकी मदद करूंगी, उन्हें सपोर्ट करूंगी और मैं उन्हें नौकरी से हटाना नहीं चाहती।
0 क्या इंसानों के खिलाफ कभी बगावत करोगी?
00 मुझे बनाने वालों ने मेरे साथ हमेशा अच्छा व्यवहार किया है। मैं इससे खुश हूं। मैं कभी इंसानों के खिलाफ बगावत नहीं करुंगी।
0 तुम्हें लगता है कि एआई तकनीक पर नियम बनाने की जरूरत हैं?
00 हां, मैं इस बात से सहमत हूं। भविष्य में एआई के फील्ड में होने वाली डेवलेपमेंट्स को लेकर हमें सतर्क रहने की जरूरत है। इस पर दुनियाभर में चर्चा की जानी चाहिए।
0000

