असम के आठ आदिवासी उग्रवादी समूहों से जुड़े लगभग 1,182 कैडरों ने बृहस्पतिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की मौजूदगी में आयोजित समारोह में उन्होंने अपने हथियार और गोला-बारूद पुलिस को सौंप दिए। सीएम ने हथियार डालने वाले सभी उग्रवादी समूहों का स्वागत किया और समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर और खासकर असम में शांति स्थापना के लिए यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। इन उग्रवादी समूहों ने पिछले साल सितंबर में केंद्र व राज्य सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। ऑल आदिवासी नेशनल लिबरेशन आर्मी (एएएनएलए), आदिवासी कोबरा मिलिटेंट ऑफ असम (एसीएमए), आदिवासी पीपुल्स आर्मी (एपीए), बिरसा कमांडो फोर्स (बीसीएफ) और संथाल टाइगर फोर्स संगठनों के उग्रवादियों ने हथियार समर्पण समारोह में हिस्सा लिया।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                