मणिपुर में जारी हिंसा पर अमेरिकी राजदूत ने की मदद की पेशकश

-भारत बोला-आंतरिक मामला, कांग्रेस ने भी जताया ऐतराज

कोलकाता। मणिपुर में हिंसा को लेकर अमेरिका ने भी चिंता जाहिर की है, साथ ही मदद की भी पेशकश की है। अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी ने कोलकाता के अमेरिका सेंटर में आयोजित एक प्रेस मीट के दौरान यह बात कही। हालांकि एरिक ने यह भी कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मणिपुर में जल्द ही शांति बहाल होगी, जिससे इस क्षेत्र में निवेश और विकास के रास्ते खुलेंगे। गारसेटी ने यह बयान एक रिपोर्टर के सवाल के जवाब में दिया, जिसमें पिछले दो महीने में मणिपुर में हिंसा, क्रिश्चियन माइनॉरिटी पर हमले और मौतों के बारे में पूछा गया था। वहीं, अमेरिकी राजदूत के इस बयान पर सरकार और विपक्ष दोनों ने ऐतराज जताया है। अमेरिकी राजदूत ने कहा हम मणिपुर में शांति की प्रार्थना करते हैं। जहां तक अमेरिकी चिंता का सवाल है तो यह कोई रणनीतिक मसला नहीं है। इससे कहीं ज्यादा इंसानियत का मसला है। मणिपुर के मामले में अगर हमसे कोई मदद मांगी जाती है तो हम तैयार हैं, हालांकि हमें पता है कि यह भारत का मसला है।

विदेश सचिव ने कही यह बात

विदेश सचिव अरिंदम बागची ने कहा, विदेशी राजदूत को भारत के अंदरूनी मसले पर इस तरह की टिप्पणी करनी चाहिए। वहीं, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी इसको लेकर आपत्ति जताई है। अमेरिकी राजदूत के बयान पर ट्वीट करते हुए तिवारी ने कहा कि जहां तक मुझे याद है, पिछले चार दशकों में मैंने किसी अमेरिकी राजनयिक को भारत के आंतरिक मसले पर टिप्पणी करते नहीं देखा। उन्होंने कहा कि हमने पंजाब, जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट में पहले भी समस्याएं सुलझाई हैं।

0000

प्रातिक्रिया दे