सूरत कोर्ट का आदेश बरकरार : सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस, कई जगह प्रदर्शन
नई दिल्ली। गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस याचिका पर अपना फैसला सुनाया जिसमें उन्होंने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर चल रहे आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। हाईकोर्ट के जज जस्टिस हेमंत पृच्छक ने कहा कि आवेदक के खिलाफ लगभग 10 आपराधिक मामले लंबित हैं। राहुल गांधी बिल्कुल अस्तित्वहीन आधार पर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।
गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। वहीं भाजपा ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस नेता का व्यवहार गैरजिम्मेदाराना अहंकार वाला रहा है। हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद देश के कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
जस्टिस हेमंत पृच्छक ने कहा निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा पर रोक लगाना कोई नियम नहीं है, बल्कि एक अपवाद है, जिसका सहारा दुर्लभ मामलों में लिया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने खुद स्वीकार किया है कि चुनावी भाषण में तो ये सब होता रहता है, ये कहना नैतिक कमी बताता है। गलत और झूठे तथ्यों के आधार पर सिर्फ चुनावी नतीजों को अपने पक्ष में प्रभावित करने का हथकंडा है।
राहुल ने नैतिक भ्रष्टाचार किया है : जस्टिस
दलीलें गुजरात हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के जस्टिस हेमंत प्रच्छक ने अपने फैसले में कहा है कि भले ही राहुल गांधी का राजनीतिक भाषण का दावा स्वीकार कर लिया जाए, फिर भी राहुल ने चुनाव के नतीजे को प्रभावित करने के लिए गलत बयान देकर नैतिक भ्रष्टाचार किया है। राहुल गांधी की ओर से दी गई दलीलें सही नहीं थी।
मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा : राहुल
मानहानि मामले में गुजरात उच्च न्यायालय से पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे उन्हें हमेशा के लिए ही क्यों न अयोग्य करार दे दिया जाए। मैं सवाल करना बंद नहीं करूंगा। मैं भारत के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा। मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं, यह हकीकत है।
कांग्रेस व राहुल से भाजपा डर गई : प्रियंका गांधी
फोटो प्रियंका नाम से …..
राहुल गांधी पर आए हाई कोर्ट के फैसले पर प्रियंका गांधी ने कहा कि सत्य की जीत होगी, जनता की आवाज जीतेगी। उन्होंनें कहा कि राहुल के लिए देश की जनता सड़कों पर उतर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ साजिश रची जा रही है क्योंकि भाजपा राहुल गांधी और कांग्रेस से डर गयी है।
राहुल का बयान अहंकार वाला : भाजपा
फोटो रविशंकर नाम से ………….
गुजरात हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा मुख्यालय में वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस नेता का व्यवहार गैरजिम्मेदाराना अहंकार वाला रहा है। प्रसाद ने कहा आज का निर्णय विधि सम्मत है उचित है और स्वायत योग्य है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जो कहा उससे हमें समझ आता है कि निचली अदालत का फैसला सही है।
याचिकाकर्ता बोले- फैसले का स्वागत
याचिकाकर्ता भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने कहा है कि राहुल गांधी को सोचना चाहिए और ऐसे इतिहास नहीं बनाने चाहिए। पूर्णेश ने कहा कि कांग्रेस नेता को सद्भावना से पेश आना चाहिए। विधायक या सांसद होने के कारण किसी को विशेष फायदा नहीं मिल सकता। हमने सूरत की कार्ट में केस दर्ज करवाया था जिस पर फैसला आया। हम हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।
कोर्ट ने और क्या-क्या कहा
आवेदक के खिलाफ लगभग 10 आपराधिक मामले लंबित हैं। यहां तक कि इस शिकायत के बाद राहुल गांधी के खिलाफ एक और शिकायत वीर सावरकर के पोते ने दर्ज कराई। सजा पर रोक न लगाना राहुल गांधी के साथ अन्याय नहीं होगा। दोषसिद्धि पर रोक लगाने का कोई उचित आधार नहीं दिया गया। सेशन कोर्ट का आदेश न्यायसंगत एवं उचित है।
00000000000000000000000000000000000000000000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                