कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन के प्रवक्ता के घर में आगजनी

-मणिपुर में फिर उपद्रव

इंफाल। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच चुराचंदपुर में कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (केएनओ) के प्रवक्ता सेलेन हाओकिप के घर में सोमवार रात आग लगा दी गई। जिसके एक दिन बाद केएनओ और यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट (यूपीएफ) ने घोषणा की कि कांगपोकपी जिले में नेशनल हाइवे 2 पर नाकाबंदी हटा दी जाएगी। घाटी के कुछ हिस्सों खासतौर पर इंफाल में मैतेई प्रतिनिधियों के घरों को आग लगाने की कई घटनाएं हुई हैं। वहीं, किसी कुकी-ज़ोमी नेता के आवास को निशाना बनाए जाने का यह पहला प्रमुख उदाहरण है। प्रवक्ता हाओकिप का घर चुराचांदपुर जिले के सोंगपी में स्थित है। रविवार को, केएनओ और यूपीएफ ने कहा कि हाइवे पर नाकाबंदी हटाने का यह फैसला केंद्रीय मंत्री अमित शाह की शांति और सद्भाव बहाल करने की चिंता को ध्यान में रखते हुए लिया गया था।

आईआरबी कैंप में घुसी भीड़, फायरिंग में एक की मौत

हिंसाग्रस्त मणिपुर में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सैकड़ों की संख्या में भीड़ तीसरे आईआरबी कैंप, थौबल, जिला थौबल, मणिपुर के पास एकत्र हुई। कथित तौर पर भीड़ ने वहां तैनात तीसरी आईआरबी के हथियार और गोला-बारूद लूटने के लिए परिसर में घुसने की कोशिश की। भीड़ को हथियार और गोला-बारूद लूटने से रोकने के लिए तीसरी आईआरबी के सैनिकों ने खाली राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्थिति को बिगड़ता देख और उसे रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए गए। हथियार और गोला-बारूद अनधिकृत नागरिकों या उपद्रवियों के हाथों में जाने से, ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवा में फायरिंग की।

000

प्रातिक्रिया दे