केजरीवाल बोले- छत्तीसगढ़ को कांग्रेस और भाजपा दोनों ने लूटा

आम आदमी की महारैली में गरजे दिल्ली के सीएम

कहा- देश में भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है छग, यहां बिजली बनती है फिर भी महंगी


साइंस कालेज मैदान में आम आदमी पार्टी की महारैली को संबोधित करते हुए रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस व भाजपा दोनाें ही पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को जब-जब मौका मिला कांग्रेस व भाजपा दोनों ने ही लूटा। उन्होंने कहा कि देश में आज छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है। छत्तीसगढ़ में बिजली बनती है, फिर भी लोगों को महंगी बिजली मिल रही है, जबकि दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है।

बिलासपुर। भीड़ भरी सभा में केजरीवाल ने कहा कि सन 2000 में छत्तीसगढ़ बना था तो यहां के लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ का विकास होगा। भगवान ने छत्तीसगढ़ को छप्पर फाड़कर दिया और यहां जंगल, नदियां, खेती, लोहा, कोयला सबकुछ है, लेकिन एक कमी है, ईमानदार अच्छा नेता व पार्टी छत्तीसगढ़ में नहीं है। यहां भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं ने काम किया होता तो 23 साल में चारों तरफ खुशहाली आ जाती और वे काम करते तो आम आदमी पार्टी को आने की क्या जरूरत थी। देश में आज छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है। भाजपा को जब मौका मिला तो भाजपा ने और कांग्रेस को मौका मिला तो कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा। दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के आने के पहले कांग्रेस के समय सीएनजी, टू-जी, कामनवेल्थ जैसे घोटाला हुआ, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद वहां पर खुशहाली है और दिल्ली तरक्की एवं विकास के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मुफ्त मिल रही है और अब एक साल से पंजाब में भी फ्री बिजली मिलने लगी है, जबकि छत्तीसगढ़ में बिजली बनती है, उसके बाद यहां के लोगों को महंगी बिजली दे रहे हैं और दिन में 7-8 घंटे पावर कट भी होता है। इस तरह छत्तीसगढ़ में बिजली नहीं केवल उसका बिल आ रहा है। उनका कहना है कि नीयत ठीक नहीं है और कांग्रेस व भाजपा के लोग केवल पैसा कमाने में लगे रहते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी संजीव झा, गैरी बिरिंग, प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी सहित प्रदेशभर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

——–बाक्स———

हम फ्री रेवड़ी बांट रहे, मोदी जी गुस्सा क्यों———

श्री केजरीवाल ने अपनी फ्री योजनाओं का जिक्र करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में हम फ्री बिजली दे रहे हैं तो मोदी जी को गुस्सा हो गए और कहने लगे फ्री की रेवड़ी बांट रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हम फ्री की रेवड़ी बांट रहे, बिजली फ्री कर दी और शानदार स्कूल खोल दिए, अच्छे इलाज की व्यवस्था कर दी तथा बसों में महिलाओं का सफर फ्री कर दिया, फ्री में बुजुर्गो को तीर्थयात्रा करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से पूछता हूं कि उन्हें फ्री की ये रेवड़ी चाहिए कि नहीं। महंगाई को लेकर केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी ने इतनी महंगाई कर दी और हर चीज में टैक्स लगा दिया और अपने दोस्तों के 11 लाख करोड़ कर्जा माफ कर दिया। नोटबंदी की, जिससे न तो भ्रष्टाचार और न ही आतंकवाद खत्म हुआ।

———बाक्स———-

भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ नंबर वन- डॉ. संदीप ——–

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बने 23 साल हो गए जिसमें 15 साल भाजपा और 8 साल कांग्रेस ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटा, जिसका हिसाब लेना होगा। उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबाकर छत्तीसगढ़ को गिरवी रख दिया गया है और काम कुछ नहीं हुआ है। भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ नंबर वन बन गया है और कोयला, ट्रांसफर, नौकरी लगाने से लेकर सभी में दलाली चल रही है। कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी लड़ाई ने सारे नेताओं को खत्म कर दिया है। शराबबंदी तो दूर हर गांव में ठेका खुल गया है, शराब में 2 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार पकड़ा गया है।

———बाक्स———-

हम झूठे वादे नहीं करते- भगवंत ——–

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ने देश को सबकुछ दिया पर एक कमी रह गई देश चलाने वाले नेता अच्छे नहीं दिए। उनका कहना है कि हम झूठे वादे नहीं करते गारंटी देते हैं। उन्होंने कहा कि एक साल पहले पंजाब में क्या स्थिति और अब जाकर देखिए वहां पर लोगों को फ्री बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा मिल रहा है। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में नदी, पहाड़, कोयला सबकुछ है पर नेता अच्छे नहीं हैं। कांग्रेस और भाजपा सब एक जैसे हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ को दूबारा छत्तीसगढ़ बनाना है तो आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए।

000

प्रातिक्रिया दे